नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे…पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तहत वह आज से आठ अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे…वह पीएम नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर अपनी पत्नी राधिका शाक्य के साथ भारत के दौरे पर आ रहे हैं…ओली किसी नेपाली पीएम द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद विदेश दौरों की शुरुआत भारत से करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं…

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के साथ नेपाल के मंत्रियों, सांसदों, सचिवों और अन्य उच्च अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है…उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों को आगे बढ़ाना है…नेपाल आजकल चीन के ज्यादा निकट है,…ऐसे में नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तहत भारत को चुना…

जाहिर है कि, ओली नेपाल की परंपरा का पालन कर रहे हैं…लेकिन इससे चीन की खींझ सामने आ सकती है…जो नेपाल का नया दोस्त बनकर भारत को घेरना चाहता है…वहीं, दौरे पर ओली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट करेंगे… इस दौरान कुछ वरिष्ठ नेता भी ओली से मुलाकात करेंगे…

पढ़े: चीन के आमंत्रण को ठुकरा भारत आ रहे हैं नेपाली पीएम केपी ओली

ओली उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे…भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बाबत एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ओली की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच विस्तृत साझेदारी की समीक्षा एवं इसे आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here