भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. ….बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है…येदियुरप्पा ने पार्टी हाईकमान को 140 उम्मीदवारों के नामों की सूची सौंपी थी…. इनमें से शीर्ष नेतृत्व ने पहले चरण के तहत 72 नामों पर अपनी मंजूरी दे दी है…

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया मैसूर के चामुंडेश्वरी सीट पर चुनाव लड़ने वाले हैं,… बीजेपी ने फिलहाल इस सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है…मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि टिकट उसी को दिया जाएगा जिसमें जीत की संभावना दिखेगी, साथ ही सामाजिक न्याय के आधार पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा….. सिद्धारमैया का कहना है कि वे विकास के दम पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे.

2013 में हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेश की कुल 224 सीटों में से 122 कांग्रेस के खाते में गई थीं, जबकि बीजेपी के खाते में 40, जेडीएस के खाते में 40 सीटें गई थीं…बीजेपी से बागी हुए बीएस येदियुरप्पा के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही गई थीं…इस बीच लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्‍पा फिर से बीजेपी में शामिल हो गए, और पार्टी ने इस बार उनको अपना मुख्‍यमंत्री का चेहरा घोषित किया है…

कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. …

-ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here