पश्चिम बंगाल सरकार से भारतीय जनता पार्टी को रथयात्रा निकाले की अनुमति न मिलने के बाद अब राज्य की राजनीति गरमा गई है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘रथयात्रा’ के लिए अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

बता दें कि शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच के गुरूवार के उस आदेश में संशोधन किया, जिसमें बीजेपी की प्रस्तावित रथ यात्रा पर रोक लगाया गया था।

हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक 12 दिसम्बर तक बीजेपी के तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और 14 दिसम्बर तक मामले में कोई निर्णय करें।

अदालत के इस फैसले से पहले यहां मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो हम न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय जाएंगे।’

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी के उन पत्रों का कोई जवाब नहीं देने के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई, जो उसने राज्य में अपनी रथयात्राओं के लिए अनुमति मांगने के लिए लिखे थे।

बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के साथ खड़े होते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ‘पार्टी की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है और पूरी पार्टी एकजुट खड़ी है और हम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के साथ हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here