Omicron को लेकर केंद्र Alert Mode में, 10 राज्‍यों में तैनात होंगी Multi-Disciplinary Teams, पढ़ें 25 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
323
Omicron cases
Omicron cases

देश में कोरोना महामारी के नए वैरियंट Omicron के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार ऐसे 10 चिन्हित राज्यों में जहां Omicron और COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं और टीकाकरण की रफ्तार धीमी है वहां Multi-Disciplinary टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें विस्तार से…

Punjab Election 2022: 22 किसान यूनियनों ने मिलकर बनाया Samyukta Samaj Morcha, चुनाव लड़ने का एलान

Punjab Election 2022

Punjab Election 2022: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का चेहरा रहे बलवीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) लड़ने के लिए एक नया ‘संयुक्त समाज मोर्चा’ बनाया गया है। 22 किसान यूनियनों ने मिलकर ये फैसला लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 36 के कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में बलवीर राजेवाल ने कहा कि ‘हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है और लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करना चाहते हैं।’ पढ़ें विस्तार से…

NASA ने James Webb Space Telescope को किया रवाना, जानें इसके बारे में

James Webb Space Telescope

NASA से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope को रवाना कर दिया गया है। NASA का James Webb Space Telescope वाला प्रोजेक्‍ट 3 दशकों का है और इसमें 10 बिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। पढ़ें विस्तार से…

Hindutva पर Digvijaya Singh ने फिर की टिप्‍पणी, बोले- Savarkar ने कहा था कि बीफ खाने में कोई समस्या नहीं

Digvijaya Singh

Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijaya Singh देश में Hindutva की विचारधारा के सबसे बड़े आलोचकों में एक माने जाते हैं। अक्सर Congress नेता दिग्विजय सिंह हिंदुत्व की विचारधारा पर निशाना साधते रहते हैं। शनिवार को दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हिंदुत्व पर टिप्पणी की है। उन्‍होंने कहा है कि V. Savarkar ने कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। पढ़ें विस्तार से…

Arvind Kejriwal का Punjab के वकीलों से वादा, ”सरकार बनी तो चेंबर बनाएंगे, इंश्योरेंस करवाएंगे”

AAP Chief Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके (Ludhiana Court Blast) के बाद दिल्ली के सीेएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम वकीलों के लिए चेंबर बनाएंगे। वकीलों का लाइफ इंश्योरेंस करवाएंगे। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरिवाल ने पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन किया है कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं। पढ़ें विस्तार से…

UP Election के लिए BJP का मोर्चा संभालेंगे Amit Shah, 26 दिसम्बर से करेंगे ताबड़तोड़ जनसभाएं

Amit shah

UP Election: केन्द्रीय गृहमंत्री Amit Shah 26 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। अमित शाह रविवार से अगले 6 दिनों तक 10 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनता के बीच जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्षी दलों की खामियां भी उजागर करेंगे। पढ़ें विस्तार से…

PM Modi ने दिया BJP फंड में चंदा, जानें कितने रुपये किए दान

Narendra Modi

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शनिवार को Atal Bihari Vajpayee की जयंती के दिन अपनी पार्टी बीजेपी को चंदा दिया है। PM Modi ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ”मैंने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड में अपनी ओर से 1,000 रुपये दान किए हैं। हमेशा राष्ट्र को पहले रखने का हमारा आदर्श है और हमारे कैडर की जीवन भर निस्वार्थ सेवा की संस्कृति आपके छोटे से दान से और मजबूत होगी। भाजपा को मजबूत बनाने में मदद करें। भारत को मजबूत बनाने में मदद करें। पढ़ें विस्तार से…

Ludhiana कोर्ट बम ब्लास्ट में मारा गया शख्स बर्खास्त पंजाब पुलिसकर्मी निकला

Ludhiana court blast

Ludhiana कोर्ट में हुए बम धमाके में मारे गये शख्स की पहचान पंजाब पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है। जानकारी के मुताबिक मारा गया शख्स पंजाब पुलिस का ही बर्खास्त कर्मचारी निकला। पढ़ें विस्तार से…

Akhilesh Yadav ने मीडिया पर साधा निशाना,’बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये’

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस ‘जिसके’ गुनाह की कहानी… ‘उसका’ बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये…।’ पढ़ें विस्तार से…

Harish Rawat ने एक ट्वीट से साधे दो निशाने, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनीष तिवारी को लिया लपेटे में

Harish Rawat

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के हमलों का जमकर पलटवार किया है। पढ़ें विस्तार से…

PM Modi Gurudwara Lakhpat Sahib में गुरुपर्व समारोह में हुए शामिल, बोले- सिख गुरुओं की तपस्या के कारण आज राष्‍ट्र सुरक्षित

PM Modi Address at Gurudwara Lakhpat Sahib

प्रधानमंत्री Narendra Modi शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के कच्छ में Gurudwara Lakhpat Sahib में गुरुपर्व समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरुद्वारा लखपत साहिब समय की हर गति का साक्षी रहा है। मुझे याद आ रहा है कि लखपत साहिब ने कैसे-कैसे झंझावातों को देखा है। एक समय यह स्थान दूसरे देशों में जाने और व्यापार के लिए प्रमुख स्थान होता था। पढ़ें विस्तार से…

कौन हैं Justice Shekhar Yadav, जिन्होंने पीएम मोदी को दिया यूपी चुनाव टालने का ‘सुझाव’ ?

Justice Shekhar Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट के Justice Shekhar Yadav 23 दिसंबर को एक आपराधिक मामले में सुनवाई के दौरान कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने या फिर चुनाव स्थगित करने का ‘सुझाव’ देकर पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पढ़ें विस्तार से…

कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar ने बिल वापसी पर कहा- हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढे़ेंगे

Narendra Singh Tomar

केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar ने शुक्रवार को नागपुर में कहा कि मौजूदा समय में देश में कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बहुत ही कम हुआ है। कृषि उद्योग प्रदर्शनी ‘एग्रोविजन’ के उद्घाटन पर बोलते हुए कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने के बावजूद सरकार निराश नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

Atal Bihari Vajpayee की जयंती, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दी ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee: ‘गीत नहीं गाता हूं’ के रचयिता, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शनिवार को जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर श्रद्धांजलि दी। पढ़ें विस्तार से…

Mig-21 जैसलमेर में क्रैश, हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा हुए शहीद

MiG-21
MiG-21

इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) का लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन (fighter aircraft mig-21 bison) शुक्रवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में मौजूद पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए।

मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने का ये पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। बात अगर इसी साल की करें तो पांचवीं बार मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने के बाद से मिग-21 अब तक 400 से ज्यादा बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही अब तक 200 से ज्यादा पायलट और 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Harak Singh Rawat के इस्तीफे की खबरों के बीच करीबी बोले- उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, वे पार्टी के साथ हैं

Harak Singh Rawat
Harak Singh Rawat

Harak Singh Rawat: उत्तराखंड में कैबिनेट बैठक के दौरान वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के “मौखिक इस्तीफे” की खबरें सामने आने के बाद अब बीजेपी विधायक और रावत के करीबी माने जाने वाले उमेश शर्मा ने दावा किया है कि रावत के इस्तीफे के बिना ही इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम रावत अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पर “सरकार की निष्क्रियता” का हवाला देते हुए कैबिनेट बैठक से उठकर बाहर चले गए थे। बताया गया कि जाने से पहले, उन्होंने “मौखिक इस्तीफा ” दिया। पढ़ें विस्तार से…

Omicron की बढ़ रही है दहशत, 24 घंटे में 122 लोगों के संक्रमण की सूचना

Omicron
Omicron Varient

देश में Omicron तेजी से दस्तक दे रहा है। इसे लेकर पूरे देश में खौफ का माहौल है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली ताजा जानकारी में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में देश में पहली बार सबसे अधिक 122 लोगों में Omicron मिला है। इस समय देश में Omicron से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 358 हो गई है। इसमें से 114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रॉन के 358 मामले अब तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 6,650 नए मरीज मिले हैं जबकि 374 की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 77,516 हो गई है। देश में अब तक टीके की 140.31 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है।

इसे भी पढ़ें: Haridwar Dharm Sansad पर बोले Rahul Gandhi, ”हिंदुत्ववादी हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाते हैं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here