शुक्रवार को दिल्ली कैंट में होगा CDS General Bipin Rawat का अंतिम संस्कार, पढ़ें 9 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
688
Bipin Rawat,Padma Awards
Bipin Rawat

APN News Live Updates: CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्‍टर बुधवार को क्रैश हो गया था। सेना के MI-17 V5 हेलिकॉप्‍टर में जनरल बिपिन रावत अपने परिवार के साथ सवार थें। तमिलनाडु के कुन्‍नूर के पास उनका हेलिकॉप्‍टर क्रैश हुआ था। इस घटना में सीडीएस रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

CDS General Bipin Rawat के पिता भी थे सेना में अधिकारी, जानें सबकुछ…

CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat

अदालत ने जामिया हिंसा के आरोपी Sharjeel Imam को दी जमानत

sharjeel

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार JNU के छात्र Sharjeel Imam को जमानत दे दी है। शरजील इमाम को यह जमानत जामिया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में दी गई है। यह मामला 13 और 14 दिसंबर 2019 को जामिया में हुई हिंसा से जुड़ा हुआ है। बता दें कि JNU के छात्र इमाम ने 2019 में दो विश्वविद्यालयों में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे और जिसमें उन्होंने कथित तौर पर असम और बाकी पूर्वोत्तर को भारत से “काटने” की धमकी दी थी। पढ़ें विस्तार से…

CDS Bipin Rawat और 12 अन्य के पार्थिव शरीर को ले जा रहे काफिले का एक वाहन हादसे का शिकार

bipin rawat ambulance

चॉपर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को ले जा रही गाड़ियों में से एक हादसे का शिकार हो गयी। यह घटना कोयंबटूर में मेट्टापलयम के नजदीक बुर्लियार में पेश आई। मालूम हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका रावत के निधन के बाद से पूरा देश सदमे में है। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। उन्हें 1 जनवरी 2020 को इस पद पर नियुक्त किया गया था। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे रावत का परिवार चार पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा है। बिपिन रावत की पत्नी डॉ मधुलिका रावत भी देश सेवा करती रहीं। वह आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं। पढ़ें पूरी खबर

Tejashwi Yadav Marriage: एलेक्सिस के हुए तेजस्वी यादव, देखें Album

Tejaswi Yadav marriage

Rashtriya Janta Dal (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज शादी के बंधन में बंध गए है। शादी दिल्ली में आयोजित की गई है, जिसमें ज्यादा बाहरी लोगों को शामिल नहीं किया गया है केवल परिवार के सदस्य मौजूद होंगे। तेजस्वी और एलेक्सिस पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाया। आज ही दिल्ली में सगाई के साथ शादी का संक्षिप्त आयोजन किया गया है। पढ़ें विस्तार से..

विभागीय कार्यवाही किए बगैर सिपाहियों की सेवा समाप्ति अवैध- हाईकोर्ट 

court order
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि सेवा में कन्फ़र्म हो चुके सिपाहियों की विभागीय कार्यवाही किए बगैर सेवा समाप्त करना गलत है। कोर्ट ने कहा कि सिपाहियों की सेवा समाप्त करने से पूर्व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली-1991 के नियम 14 (1) के तहत जांच कार्यवाही करना जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कन्फ़र्म हो चुके सिपाही को केवल कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे प्राप्त जवाब के आधार पर सेवा से निकालने का आदेश गलत होगा।

Air Force ने Group Captain Varun Singh को बेंगलुरु के अस्पताल में किया ट्रांसफर, हालत अभी भी गंभीर

Capt. varun singh

mi 17 v5 Helicopter Crash होने से हुई दुर्घटना में एकलौते Surviver ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) की हालत अभी भी गंभीर है। भारतीय वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन के आगे के इलाज के लिए उन्‍हें बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में बुधवार को mi 17 v5 Helicopter Crash हो गया था। उस वक्त हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई। उन तेरह लोगों में हमारे देश के CDS Vipin Rawat भी हमारे बीच नहीं रहे, इनके साथ उनकी पत्नी और 11 जवानों की भी मृत्यु हो गई। वरुण सिंह से उस दुर्घटना के एकलौते Surviver हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Tamil Nadu में CDS Bipin Rawat का पार्थिव शरीर ले जाने वाली एम्बुलेंस पर लोगों ने बरसाए फूल , देखें VIDEO

People showered flowers on the ambulance

Tamil Nadu में सड़क में उतरकर लोगों ने CDS Bipin Rawat के देश के लिए योगदान और बहादुरी को नमन किया। नीलगिरी ज़िले के स्थानीय लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एम्बुलेंस पर फूल बरसाए हैं। इन पार्थिव शरीर को नीलगिरी ज़िले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा है। गौरतलब है देश के पहले CDS General Bipin Rawat की मौत से पूरा देश मर्माहत है। पूरे देश में शोक की लहर है। देश के लोग जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 13 सैन्य अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

CDS Bipin Rawat से पहले देश के इन जाने-माने चेहरों ने हवाई हादसों में गंवाई जान, देखें लिस्ट…

CDS General Bipin Rawat

बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज ले जा रहा हेलीकॉप्टर नीलगिरि पहाड़ियों के घने जंगलों वाले पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना से पूरा देश सदमे में है। जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। उन्हें 1 जनवरी 2020 को इस पद पर नियुक्त किया गया था। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन जानी-मानी भारतीय शख्सियतों ने हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है। पढ़ें पूरी खबर…

Farmers Protest: सरकार और किसानों के बीच बनी सहमति, आंदोलन हुआ खत्म

SKM

Farmers Protest: केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) के बीच सहमति बन गई है। केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। आज सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मानने के लिए अधिकारिक चिट्‌ठी भेजी गयी। इस बीच मोर्चे की मीटिंग में किसानों की घर वापसी का एलान किया गया। वहीं सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने अपने धरना स्थल से टेंट हटाना शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चे ने बताया कि 11 दिसंबर से किसानो की घर वापसी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Mamata Banerjee की सरकार ने OpIndia के पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को लिया वापस, SC ने की सराहना

mamata banerjee

गुरुवार को Mamata Banerjee की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने OpIndia की संपादक नुपुर शर्मा और अन्य के खिलाफ दर्ज मामलो को वापस ले लिया है। West Bengal सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि आपके द्वारा उठाया गया यह कदम एक नई शुरुआत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे और राज्य सरकारों से अलग विचार रखने वालों के खिलाफ राज्य द्वारा कोई कार्यवाई नही की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

क्या करती हैं CDS Bipin Rawat की छोटी बेटी Tarini Rawat?

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: बुधवार को हुए एक हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में CDS Bipin Rawat और उनकी पत्नी Madhulika Rawat की मौत हो गयी। रावत देश के पहले सीडीएस अधिकारी थे। उनकी दो बेटी हैं जिसका नाम Tarini Rawat और Kirtika Rawat है। कीर्तिका बिपिन रावत की बड़ी बेटी हैं और उनकी शादी हो चुकी है, वो मुंबई में रहती हैं। वहीं छोटी बेटी Tarini Rawat दिल्ली में रहती हैं। वो एडवोकेट है। वो अभी हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। पढ़ें पूरी खबर

CDS Bipin Rawat के निधन पर अभिनेता Salman Khan ने ट्वीट कर जताया शोक, देखें पोस्ट

1 14

देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन हो गया है। जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। सुबह में तमिलनाडु के कुन्‍नूर के पास उनका हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनके परिवार के साथ सेना के तीन अफसर समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 सैन्य अधिकारी का इलाज चल रहा है। अभिनेता सलमान खान ने घटना पर दुख जताया है। पढ़ें पूरी खबर

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: राजनाथ सिंह ने संसद में क्या कहा?

rajnath singh 011

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash:बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए एक हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हो गयी। उनके साथ अन्य 12 लोगों की भी इस घटना में मौत हुई है। पूरे घटनाक्रम पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने संसद में बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जनरल बिपिन बिपिन रावत अपने दौरे के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन (Wellington of Tamil Nadu) जा रहे थे। वायु सेना के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर कल 11:48 AM बजे सुलूर एयर बेस से अपनी उड़ान भरी और इसे 12:15 बजे वेलिंग्टन लैंड करना था लेकिन सुलूर एयर बेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12:08 बजे अपना संपर्क खो दिया। पढ़ें पूरी खबर

क्या होता है Black Box? जिससे खुलेगा CDS Bipin Rawat Helicopter Crash का राज

Black Box

देश के पहले CDS General Bipin Rawat की मौत से पूरा देश मर्माहत है। पूरे देश में शोक की लहर है। देश के विशिष्ठ और अति विशिष्ठ लोग जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 13 सैन्य अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना की टीम ने दुर्घटनास्थल के पास से ब्लैक बॉक्स को प्राप्त किया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए अब पता चल पाएगा कि आखिरी वक्त जनरल बिपिन रावत और अन्‍य सैन्य अधिकारियों के साथ क्या हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Happy Birthday: 75 साल की हुईं Sonia Gandh

003 2

Happy Birthday: इटली में 9 दिसंबर 1946 को जन्मी Sonia Gandhi ने आज अपने जीवन के 75 बसंत पूरे कर लिये। आज की तारीख में सोनिया गांधी भारतीय राजनीति की सशक्त हस्तियों में से एक हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी ने नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को आगे ले जाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है। पढ़ें पूरी खबर

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 9,419 नए मामले, 159 लोगों की हुई मौत

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona Virus) के 9,419 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,251 रिकवरी हुईं और 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 94,742 है। वहीं 4,74,111 लोगों की अब तक कोविड-19 से मौत हो चुकी है। 1,30,39,32,286 वैक्सीन के डोज अब तक लगाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here