Corona Update: पिछले 24 घंटे में 9,419 नए मामले, 159 लोगों की हुई मौत

0
340
Corona Update
Corona Update

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (corona Virus) के 9,419 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,251 रिकवरी हुईं और 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 94,742 है। वहीं 4,74,111 लोगों की अब तक कोविड-19 से मौत हो चुकी है। 1,30,39,32,286 वैक्सीन के डोज अब तक लगाए गए हैं।

Omicron को लेकर WHO ने क्या कहा?

डब्ल्यूएचओ द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार ‘Omicron’ Variant के 32-52 Mutations हैं। जानकारी यह भी दी गई है कि बहुत तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। वैक्सीन लेने के बाद जिनकी इम्यूनिटी काफी मजबूत है, उन्हें संक्रमण का खतरा काफी कम है। डब्ल्यूएचओ द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार Omicron वेरिएंट ट्रांसमिसेबल है या नहीं इस पर कुछ साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता है। संगठन ने यह जरूर साफ कर दिया है कि Omicron वेरिएंट गंभीर रोगों का कारण बन सकता है।

Omicron वेरिएंट के लक्षण कोरोना की तरह हैं। इसमें में भी तेज बुखार, खासी, सर दर्द होत है। DNA English में छपी खबर के अनुसार नए वेरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के जानकारों ने कुछ अहम बातें कहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका की Dr Coetzee ने बताया कि इसके लक्षण कोरोना से कुछ अलग नहीं हैं। इसका इलाज आसानी से घर पर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लक्षण माइल्ड भी होते हैं। जो कि शुरू में तो पता नहीं चलता है पर भविष्य में इसका असर दिखता है। Dr Coetzee ने बताया कि उन्होंने पिछले 10 दिन के भीतर 30 कोरोना मरीजों का “Unfamiliar Symptoms” के साथ इलाज किया है। वे जल्दी ठीक हो गए। इस वायरस से बहुत अधिक डरने की जरूरत नहीं है।
Omicron वेरिएंट के लक्षण

बहुत अधिक थकान

मांसपेशियों में हल्का दर्द

खिचा-खिचा गला, सूखी खासी

कई केस में तेज बुखार

South Africa में मिले कोरोना के नए वेरिएंट को WHO ने Omicron नाम दिया, यूरोपीय देशों ने रद्द की Flights

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here