APN News Live Updates: रविवार को दिल्ली मेट्रो में ब्लू, येलो और ग्रीन लाइन पर यात्रियों को हो सकती है परेशानी, पढ़ें 26 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
700
Delhi Metro
Delhi Metro

APN News Live Updates: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (वैशाली/नोएडा से द्वारका) के ट्रैक पर मरम्मत के चलते 27 मार्च को राजीव चौक मेट्रो से करोल बाग के बीच मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेगी। ऐसे में रविवार को इस कॉरीडोर पर सफर करने वाले मेट्रो परिचालन समय को देखकर यात्रा करें। मरम्मत कार्य पूरा होने तक यह सेवा प्रभावित रहेगी।

Yogi Cabinet Meeting: पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 करोड़ जनता को अगले 3 महीने तक दिया जाएगा मुफ्त राशन

Yogi Cabinet Meeting

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ के लोक भवन में अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। पढ़ें विस्तार से…

Bengal Violence: CBI टीम CFSL के साथ जांच करने पहुंची, 21 आरोपी नामजद, 11 गिरफ्तारियां

Bengal Violence: CBI

Bengal Violence: कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बीरभूम हिंसा मामले (Bengal Violence) को संभालने का आदेश देने के बाद, केंद्रीय एजेंसी की 15 सदस्यीय टीम मामले की जांच के लिए शनिवार को रामपुरहाट में अपराध स्थल पर पहुंची। टीम का नेतृत्व पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अखिलेश सिंह कर रहे हैं और इसमें केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पढ़ें विस्तार से…

स्लो मोशन में चलते हुए एकदम स्टार लग रहे हैं Kim Jong Un, मिसाइल टेस्ट करवाने के लिए फिल्मी तरीके से बनवाया वीडियो, देखिए किम जोंग उन का फिल्मी स्टाइल

Kim Jong Un

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental ballistic missile- आईसीबीएम) का परीक्षण किया। इस परीक्षण के अगले दिन देश के सरकारी चैनल ने एक एडिटेड वीडियो जारी किया जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को आईसीबीएम लॉन्च को गाइड करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) फुल टशन में नजर आ रहे हैं। किम मिसाइल लांच का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

‘The Kashmir Files’ के निर्देशक Vivek Agnihotri के खिलाफ शिकायत दर्ज, भोपालियों को बताया था समलैंगिक

Vivek Agnihotri 

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल Vivek Agnihotri ने एक साक्षात्कार में कहा था कि भोपालियों को अक्सर समलैंगिक माना जाता है। मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 27 वर्षीय पीआर मैनेजर रोहित पांडे ने Vivek Agnihotri के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें विस्तार से…

UP Politics: सपा की बैठक में Akhilesh Yadav चुने गए विधायक दल के नेता, सदन में निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिका

Akhilesh Yadav

UP Politics: अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी के विधायकों की बैठक में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने कहा था कि पार्टी अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है। पढ़ें विस्तार से…

Delhi Budget 2022: Manish Sisodia बजट कर रहे हैं पेश, नाम दिया “रोजगार” बजट

Delhi Budget 2022

Delhi Budget 2022: दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर रही है। दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे रोजगार बजट नाम दिया है। आम बजट को पेश करते हुए सिसोदिया ने बताया कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली सरकार 20 लाख नई नौकरियां लेकर आएगी। बता दें कि बजट पढ़ने के लिए विधायकों को इस बार टैबलेट दिए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…

हवाला कारोबारी Nandkishor Chaturvedi के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर अदालत जाएगा ED, CM Uddhav Thackeray के साले …

ED

Nandkishor Chaturvedi: पुष्पक सर्राफा मामले में हवाला कारोबारी नंदकिशोर चतुर्वेदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग को लेकर ईडी अदालत जाएगा। दरअसल, नंदकिशोर चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बहनोई श्रीधर पाटनकर की कंपनी में 30 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। पढ़ें विस्तार से…

Bengal Violence: HC के आदेश के बाद CBI ने संभाला बीरभूम हत्याकांड का मामला

Bengal Violence: CBI
Bengal Violence: CBI

APN News Live Updates: डीआईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में दिल्ली के सीएफएसएल विशेषज्ञों सहित सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम रामपुराहाट, बीरभूम हत्याकांड की जांच कर रही है। मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ घंटे बाद सीबीआई ने शुक्रवार को ही आठ लोगों की हत्या का मामला अपने हाथ में ले लिया है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Yogi Cabinet Meeting: CM Yogi Adityanath की पहली कैबिनेट बैठक आज

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के एक दिन बाद योगी आदित्यनाथ अपनी पहली कैबिनेट बैठक सुबह 10 बजे लोक भवन, लखनऊ में करने वाले हैं। जिसके बाद वह प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बाद में, 11:30 बजे, यूपी सीएम योजना भवन, लखनऊ में अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे।…पूरी खबर यहां पढ़ें

फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल 80 पैसे तो 77 पैसे महंगा हुआ डीजल

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: देश की जनता महंगाई के मार तले दबती जा रही है। गैस से लेकर दूध का दाम बढ़ रहा है। अब पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल लेने पर 98.61 का भुगतान करना होगा। वहीं 1 लीटर डीजल लेने पर 89.87 देना होगा। 80 पैसे की वृद्धि हुई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करे तो यहां पर प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 113.35 रुपये देना होगा और डीजल के लिए 97.55 रुपये अदा करने होंगे। इस हिसाब से 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि की गई है।

Saran Road Accident: शादी की रस्म अदा कर रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: बिहार के सारण जिले में शादी का माहौल मातम में बदल गया। यहां पर शादी की रस्में अदा कर रहीं महिलाओं के झुंड को ट्रक ने रौंद दिया है जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं अन्य 5 महिलाएं बुरी तरह जख्मी बताई जा रही हैं। घटना मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। शादी वाले घर में मातम छाया है। अपने को खोने वाले लोग फूट फूटकर रो रहे हैं।…पूरी खबर यहां पढ़ें

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here