APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश में Yogi 2.O की शुरुआत, Yogi Adityanath ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पढ़ें 25 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
455
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

APN News Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री इस भव्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।पढ़ें विस्तार से…

Yogi Cabinet 2.O में K.P. Maurya  और Brajesh Pathak बने डिप्टी सीएम, यहां देखें यूपी सरकार में मंत्रियों की पूरी सूची

Yogi Cabinet 2.O

Yogi Cabinet 2.O: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहले की तरह इस बार भी दो डिप्टी सीएम हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही भाजपा ने मंत्रियों की सूची जारी कर दी थी, जिसमें केशव मौर्य और एक शीर्ष ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम के रूप में नामित किया गया। पढ़ें विस्तार से…

Supertech Homebuyers Alert: मुश्किल में Supertech कंपनी के 25,000 होमबायर्स, NCLT ने कंपनी को किया दिवालिया घोषित

Supertech Homebuyers Alert

Supertech Homebuyers Alert: सुपरटेक लिमिटेड कंपनी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में कई परियोजनाएं चला रही है, आज यानी 25 मार्च को यह कंपनी इनसॉल्वेंसी (Insolvency) में चली गई है। इनसॉल्वेंसी में जाने का अर्थ है कि कंपनी के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इस कंपनी की नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में कई परियोजनाएं अटकी हुई हैं। पढ़ें विस्तार से…

Punjab सीएम Bhagwant Mann ने विधायको की पेंशन पर लिया बड़ा फैसला, कहा- अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी

Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब में पेंशन (Pension) को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ़ एक ही पेंशन मिलेगी। कई बार चुनाव जीते विधायकों और पूर्व विधायकों को हर टर्म की पेंशन नहीं मिलने वाली। पढ़ें विस्तार से…

चीन के आमंत्रण को NSA Ajit Doval ने ठुकराया, कहा- सैनिकों को सीमा से हटाओ, तभी बनेगी बात

Ajit Doval

NSA Ajit Doval: चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese FM Wang Yi) ने दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से करीब एक घंटे बातचीत की है। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से साफ-साफ कहा कि तत्काल सीमा से सेना हटाने और उन मुद्दों को हल करने के बाद ही भारत चीन का दौरा कर सकता है। बता दें कि चीन ने एनएसए को अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। डोभाल ने जिन तात्कालिक मुद्दों पर चीनी विदेश मंत्री से बातचीत की उनमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य गतिरोध शामिल है। पढ़ें विस्तार से…

अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर Imran Khan ने खेला बड़ा दांव, पाकिस्‍तानी संसद की कार्यवाही हो गई स्‍थगित, देखिए अब कौन सा बड़ा दांव खेलेंगे इमरान खान

Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। लेकिन इमरान खान अपनी सरकार को बचाने के लिए दांव पर दांव खेले जा रहे हैं। एक बार फिर इमरान खान ने पाकिस्तान में अपनी सरकार को बचाने के लिए बड़ा दांव खेला है। पाकिस्‍तानी संसद की नेशनल असेंबली की कार्रवाई को अब 28 मार्च सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 25 मार्च को 11 बजे सदन की बैठक शुरू हुई। पढ़ें विस्तार से…

Birbhum Violence को लेकर बीजेपी सांसद Roopa Ganguly के छलके आंसू, राज्‍यसभा में कहा- हमने बंगाल में जन्म लेकर नहीं किया है कोई अपराध

Roopa Ganguly

Birbhum Violence : राज्यसभा में बीरभूम हिंसा पर बोलते हुए शुक्रवार को बीजेपी सांसद और अभिनेत्री Roopa Ganguly के आंसू आ गए। बीरभूम की घटना पर राज्यसभा में भावुक होते हुए रूपा गांगुली ने कहा “पश्चिम बंगाल में लोग जीने लायक नहीं रह गए हैं, वहां एक-एक कर के लोग भाग रहे हैं, हमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहिए और हमने बंगाल में जन्म लेकर कोई अपराध नहीं किया है।” पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तृणमूल सांसद Abhishek Banerjee के खिलाफ जारी किया समन 

APN News Live Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के खिलाफ समन जारी कर दिया है। सांसद पर खनन घोटाले से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) मामले को लेकर समन जारी किया गया है। ED ने समन जारी कर उन्हें 29 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। ईडी अधिकारियों ने बीते गुरुवार इस बात की जानकारी दी।

Abhishek Banerjee
Abhishek Banerjee

APN News Live Updates: IAS अधिकारी बोले-‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माताओं को कमाई दान करनी चाहिए; मंत्री ने की कार्रवाई की मांग

APN News Live Updates: मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी नियाज खान को ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर उनके ट्वीट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।, आईएएस अधिकारी ने कहा था कि मुसलमानों की पीड़ा पर भी एक फिल्म बनाई जानी चाहिए। अब मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनसे सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के उप सचिव आईएएस अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था कि’द कश्मीर फाइल्स’ ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं।

narottam mishra on ratlam palayan
APN News Live Updates: narottam mishra

APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में Yogi Adityanath लेंगे शपथ, जानी-मानी हस्तियों को दिया गया है न्योता

APN News Live Updates: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार यानि आज भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में हजारों मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि भाजपा ने लगभग तीन दशकों के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने वाली पार्टी का रिकॉर्ड बनाया है।

भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों – सत्तारूढ़ दल के अन्य बड़े नेताओं के अलावा जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह चुनाव परिणाम घोषित होने के लगभग दो सप्ताह बाद हो रहा है। भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Assembly Election Result 2022
APN News Live Updates: Yogi Adityanath

इससे पहले गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में 49 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं औपचारिक रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी चुना गया था, इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने 2017 में अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत को याद किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी परीक्षा है कि हम कितने सच्चे हो सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here