APN News Live Updates: Delhi में कार से सफर करने वालों को राहत, मास्क नहीं लगाने पर नहीं लगेगा जुर्माना, पढ़ें 22 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें…

दिल्ली में अकेले कार में सफर करने वाले लोगों को मास्क नहीं पहनने पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना।

0
294
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ताजा कोविड मामलों में उछाल देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा बीते दिनों बैठक में कोरोना को लेकर नए नियम जारी किए गए थे। जिसमें दिल्ली में मास्क पहनना एक बार फिर से जरूरी कर दिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को राहत दी है। जारी आदेश के अनुसार यदि व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में सफर कर रहा है तो उस पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

APN News Live Updates: Lalu Prasad Yadav को डोरंडा मामले में मिली जमानत

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले के डोरंडा मामले में जमानत मिल गई है। लालू प्रसाद यादव को 10 लाख की राशि जमानत के लिए जमा करनी होगी। बता दें कि यह पूरा मामला डोरंडा कोषगार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। जिसमें उन्हें 5 साल की सजा सूनाई गई थी। साथ ही 60 लाख का जूर्माना लगाया गया था। बता दें कि कोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के बाद उन्हें जमानत दी है। कोर्ट में लालू प्रसाद के वकील ने उनके खराब स्वास्थ्य और आधी सजा पूरी करने की दलील दी थी जिसपर आज सुनवाई हुई।

Loudspeaker विवाद के बीच MNS चीफ राज ठाकरे ने मराठी फिल्म ‘भोंगा ‘ का पोस्टर किया जारी

Loudspeaker

Loudspeaker: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने मराठी फिल्म भोंगा का पोस्टर जारी किया है। भोंगा का हिंदी में मतलब होता है लाउडस्पीकर। इस फिल्म के जरिये एमएनएस चीफ ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को एक बार फिर हवा दे दी है। पढ़ें विस्तार से…

जानें विजय माल्या और नीरव मोदी को लेकर क्या बोले ब्रिटिश पीएम Boris Johnson?

Boris Johnson

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या और अन्य खालिस्तानी चरमपंथियों का प्रत्यर्पण कानूनी तकनीकी कारणों से अटका हुआ है। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हमने भारत की मदद के लिए एक चरमपंथी विरोधी टास्क फोर्स का गठन किया है। यूके सरकार ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। हम उन लोगों का स्वागत नहीं करते हैं जो भारत में कानून से बचने के लिए हमारी कानूनी प्रणाली का इस्तेमाल करना चाहते हैं। पढ़ें विस्तार से….

Hardik Patel कांग्रेस नेतृत्व से नाराज, कहा- “गुजरात में बीजेपी की पकड़ है मजबूत”

Hardik Patel

Hardik Patel: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले ही गुजरात में काफी बड़ा सियासी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सियासत में आए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने खुद को रामभक्त बताते हुए कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। साथ ही हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी गुजरात की मजबूत पार्टी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे मैं उसमें शामिल होने के बारे में सोच रहा हूं। पढ़ें विस्तार से….

Delhi Corona New Guidelines: दिल्ली में शुरू हो गई कोरोनो की चौथी लहर? दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किए नए निर्देश, अभिभावक पढ़ लें सभी बातें

Delhi Corona New Guidelines

Delhi Corona New Guidelines: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले है। जिसके बाद दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 3000 हो गई है। वहीं कोरोना से 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अब यह 4.71 फीसदी हो गई है। इस बार कोरोना का खतरा बच्चों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: Nashik के पुलिस कमिश्नर Deepak Pandey का ट्रांसफर, अजान के वक्त हनुमान चालीसा पर रोक लगाने की कही थी बात

Deepak Pandey
Deepak Pandey

Deepak Pandey: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया है। इस बड़े फेरबदल के तहत नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे सहित करीब 40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन या ट्रांसफर कर दिया गया। बता दें कि दीपक पांडे के नाम पर इसलिए जोर दिया जा रहा है क्योंकि हाल ही में दीपक पांडे ने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में, अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउड स्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने नहीं बजाने का आदेश दिया था। पढ़ें विस्तार से..

महाराष्ट्र की एक अदालत ने दिया आदेश, RSS नेता Rahul Gandhi को दें 1,000 रुपये जुर्माना

Rahul Gandhi,Russia-Ukraine War

महाराष्ट्र के भिवंडी में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राजेश कुंटे को मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को 1,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। अदालत ने पहले 500 रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे कुंटे ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। पढ़ें विस्तार से…

Sagarpur Murder Case: दिल्ली में दिन दहाड़े हुई एक महिला की हत्या, घटना CCTV कैमरे में कैद

Sagarpur Murder Case

Sagarpur Murder Case: पश्चिमी दिल्ली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के सागरपुर में एक महिला की दिन-दहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। ये पूरा मामला वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी को खोजने में लगी हुई है। पढ़ें विस्तार से…

राजस्थान के अलवर जिले में तोड़ा गया 300 साल पुराना मंदिर, BJP ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

alwar

Alwar: राजस्थान के अलवर जिले (Alwar) के सराय मोहल्ला में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ दिया गया। मामले में नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी (ईओ), अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) और नगर पालिका के राजगढ़ विधायक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना-यह कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता है।” पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली रोहिणी कोर्ट के बाहर फायरिंग, बीच-बचाव में चली गोली

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: दिल्ली रोहिणी कोर्ट से फायरिंग की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक सिक्योरिटी चेक के दौरान फायरिंग की घटना हुई है। कहा जा रहा है कि अब से कुछ देर पहले कोर्ट के बाहर एक शख्स और वकील के बीच झगड़ा हो रहा था तभी, पुलिसकर्मी बीच बचाव के लिए सामने आया और इसी बीच पुलिस से गलती से गोली चल गई। हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

राष्ट्रपति भवन पहुंचे ब्रिटिश पीएम Boris Johnson, भारत दौरे का दूसरा दिन

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। बोरिस जॉनसन आज अपने भारत यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां वह पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। जानकारी मुताबिक दोनों नेताओं को बीच रूस-यूक्रेन में हो रहे जंग पर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री द्वारा ब्रिटेन प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया गया। जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि,” इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद, मुझे नहीं लगता के हमारे बीच आज जो चीजें इतनी मजबूत है, वह पहले कभी थी।”

APN News Live Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 2,451 नए मरीज

Coronavirus Cases in India
APN News Live Updates

Corona Update: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,451 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 14,241 हो गए। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मरीज मिले है। जिसके बाद दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 3000 हो गई है। वहीं कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है। इस बार कोरोना का खतरा बच्चों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना 206 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी में सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में 103 दर्ज किए गए हैं।

Fuel Price: Petrol और Diesel के दाम अभी स्थिर, यहां जानिये अपने शहर में क्‍या है? Rate

Fuel Price
APN News Live Updates

Fuel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों और प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछलों दिनों 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कुछ दिनों से फ्यूल प्राइस स्थिर बने हुए हैं। ध्‍यान योग्‍य है कि पिछले करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105.41 रुपये लीटर बिक रहा है, लेकिन डीलर्स का अनुमान है कि अगर कच्‍चे तेल का भाव जल्‍द नीचे नहीं आया तो पेट्रोल और डीजल दोबारा महंगा होने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से..

Supreme Court: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Supreme Court

Supreme Court: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक की सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है।अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा है कि हस्तक्षेप करने के लिए यह बहुत शुरुआती अवस्था है। हम इस स्तर पर प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। पढ़ें विस्तार से…

Delhi-NCR में आंधी और बूंदाबांदी की संभावना, गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में आंधी और बूंदाबांदी के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हल्‍की धूप और हवा चलने से मौसम सुहावना रहा। शहर में इस महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्‍ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। । इसके साथ बादल छाए रहेंगे। जिससे धूप से निजात मिलेगी, हल्‍की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूरे क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पढ़ें विस्तार से..

संबंधित खबरें:

APN Live Updates: Jahangirpuri Bulldozer मामले पर Supreme Court ने दो हफ्तों के लिए टाली सुनवाई, पढ़ें 21 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here