APN News Live Updates: गोवा में प्रमोद सावंत तो उत्तराखंड में पुष्कर धामी चुने गए BJP विधायक दल के नेता, मणिपुर में एन. बीरेन सिंह ने भी ली शपथ, पढ़ें 21 मार्च की सभी बड़ी खबरें…

0
416
Pushkar Singh Dhami
Pushkar Singh Dhami

APN News Live Updates: सोमवार को उत्तराखंड और गोवा में मुख्यमंत्रियों को लेकर लगाई जा रही अटकलें शांत हो गयी। दरअसल, गोवा और उत्तराखंड में बीजेपी विधायक दल ने प्रमोद सावंत और पुष्कर धामी के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं आज मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दोबार शपथ लेंगे।

कांग्रेस नेता Ghulam Nabi Azad ने दिए राजनीति से संन्यास लेने के संकेत

कांग्रेस के दिग्गज और वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद एक बार फिर खबरों में हैं। उनके राजनीति से सन्यास लेने के कायस तेज हो गए हैं। उन्होंने राजनीति से आजाद होने का संकेत खुद दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते हुए सxन्यास को लेकर संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि हमको समाज में बदलाव लाना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं कभी-कभी सोचता हूं कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि अचानक से किसी दिन आपको पता चले कि मैं संन्यास ले चुका हूं और समाज सेवा करने लगा हूं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अपने बयान के कारण फिर चर्चा में आ गए हैं।

जाहिर है पांच राज्यों में कांग्रेस की बुरी हार के बाद जी-23 के अहम सदस्य गुलाम नबी आजाद चर्चा में हैं। इस बाबत उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। गुलाम नबी आजाद को पिछले दिनों पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।उन्हें यह सम्मान आज राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा।

Pushkar Singh Dhami ही रहेंगे Uttarakhand के CM, सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से की मुलाकात

Khatima,Pushkar Singh Dhami,Uniform Civil Code

Uttarakhand के मुख्यमंत्री के रूप में Pushkar Singh Dhami अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। सोमवार को उत्तराखंड के बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना है। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली थींं। लेकिन खटीमा से सीएम धामी अपना चुनाव हार गए थे। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनके बदले किसी और चेहरे को राज्य की कमान दी जाएगी। पढ़ें विस्तार से…

CDS General Bipin Rawat को पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित, बेटी कृतिका और तारिणी ने प्राप्त किया पुरस्कार

cds bipin rawat

CDS General Bipin Rawat: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। बिपिन रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी रावत ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस साल 26 जनवरी को जब पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई थी तो उस समय जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने का एलान किया गया था। पढ़ें विस्तार से…

N. Biren Singh ने लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

n biren singh

N. Biren Singh ने सोमवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मणिपुर के राज्यपाल ने राजभवन में बीरेन सिंह को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पढ़ें विस्तार से…

Pramod Sawant गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, बीजेपी विधायकों ने चुना अपना नेता

Pramod Sawant

Pramod Sawant गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। सोमवार को गोवा में बीजेपी विधायकों ने प्रमोद सावंत को अपना नेता चुना। दरअसल आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के तौर पर Pramod Sawant के नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में इस प्रक्रिया को पूरा गया। बाद में नरेंद्र तोमर ने एलान किया कि Pramod Sawant ही गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पढ़ें विस्तार से…

China Boeing Airplane Crash: China का Boeing विमान 737 दुर्घटना का हुआ शिकार

China Being Airplane Crash
China Being Airplane Crash

APN News Live Updates: चीन का बोइंग विमान नंबर 737 हादसे का शिकार हो गया है। हादसे के दौरान विमान में 133 यात्री सवार थे। एयरक्राफ्ट क्रैश में कितने लोगों की जान गई है इसे लकर अभी तक कोई भी खबर सामने नहीं आई है। क्रैश होने के बाद विमान पहाड़ के पीछे चला गया। वहां से तेजी से धुआं निकल रहा है। पहाड़ों में आग की लपटे दिख रही हैं।

हादसे का शिकार होने वाला विमान China Eastern एयरलाइंस का है। MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming से Guangzhou के लिए उड़ान भरी थी। प्लेन 1.15 रवाना हुआ था। Guangzhou में 3 बजे प्लेन को पहुंचना था। पर इससे पहले ही बड़ा हादशा हो गया।…पूरी खबर यहां पढ़ें

दिल्ली से दोहा जा रही Qatar Airways की फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: दिल्ली से दोहा जा रही Qatar Airways की एक फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची में कार्गो में धुएं के चलते आपातकालीन लैंडिंग की। फ्लाइट QR579 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक और उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

TMC नेता Abhishek Banerjee और उनकी पत्नी ने ED के समन के खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाया

Abhishek Banerjee
Abhishek Banerjee

APN News Live Updates: TMC नेता Abhishek Banerjee और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी ने ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में PMLA के तहत ED के द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके अलावा याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के 11 मार्च के आदेश को चुनौती दी गयी है। जिसमें ED द्वारा उनके खिलाफ जारी किए गए समन को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Bulandshahr में युवक ने फावड़े से 7 लोगों को काटा

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर एक व्यक्ति ने 7 लोगों को फावड़े से काट दिया। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। खेत में काम कर रहे किसानों को सिरफिरे युवक ने निशाना बनाया। एक के बाद एक को काट दिया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव में हुई है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Harbhajan Singh, Raghav Chadha समेत 5 लोगों को AAP ने बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

राज्यसभा चुनाव के लिए Aam Aadmi Party ने क्रिकेटर Harbhajan Singh, विधायक Raghav Chadha, Delhi IIT के प्रोफेसर Dr Sandeep Pathak, व्‍यापारी Sanjeev Arora और LPU के Founder Ashok Mittal को पंजाब से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। जिसके कारण सोमवार को पार्टी ने इन उम्मीदवारों की घोषणा की है।….पूरी खबर यहां पढ़ें

भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल बोले- सिर्फ 2 घंटे सोते हैं पीएम मोदी

APN News Live Updates: Chandrakant Patil
APN News Live Updates: Chandrakant Patil

APN News Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी कितने घंटे काम करते हैं इसे लेकर देश में अक्सर बात होती रहती है। बीजेपी के कई नेता दावा कर चुके हैं कि पीएम 18 घंटे काम करते हैं। ऐसे में एक बार फिर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि पीएम मोदी महज 2 घंटे ही सोते हैं। जबकि 22 घंटे काम करते हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम एक प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें सोने की जरूरत न पड़े और वह देश के लिए 24 घंटे काम कर सकें।

उन्होंने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम देश को विकास की राह पर लेकर जाने के लिए महज 2 घंटे ही नींद लेते हैं। आने वाले समय में वे सोना ही बंद कर देंगे।

यूक्रेन में रूसी हमले में जान गंवाने वाले नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा

APN News Live Updates: Naveen Kumar
APN News Live Updates: Naveen Kumar

APN News Live Updates: यूक्रेन (Ukraine ) और रसिया (Russia) के बीच चल रहे युद्ध के छठे दिन जान गंवाने वाले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन कुमार के शव को 21 मार्च को भारत लाया गया। 1 मार्च की सुबह गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। ऐसे में Karnataka के Chalageri के रहने वाले Naveen Kumar Shekharappa Gyanagoudar के शव को भारत लाने की काफी समय से मांग हो रही थी। घटना के 20 दिन बाद उनका शव घर आया है।

बता दें कि वे MBBS की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए हुए थे। 07/08/2018 से वे वहां पर रह रहे थे। परिवार नवीन की सलामती के लिए युद्ध के बीच दुआ कर रहा था। उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा जल्द ही भारत लौट आएगा। पर किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से वो भारत आएगा।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here