2 अक्टूबर: कांग्रेस का कैप्टन पर निशाना कहा, ‘मुख्यमंत्री विधायकों का विश्वास खो दे तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए’, पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें…

0
576
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला का कहना है कि जब कोई मुख्यमंत्री विधायकों का विश्वास खो दे तो उसे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 79 में से 78 विधायकों ने लिखा था कि सीएम (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को बदल देना चाहिए। अगर हम सीएम नहीं बदलते तो इसे तानाशाही कहते। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैंने 2017 के बाद से पंजाब में हर चुनाव जीता है। यह वे लोग नहीं थे जिन्होंने मुझ पर से विश्वास खो दिया था। पूरे मामले की साजिश नवजोत सिंह सिद्धू और उनके सहयोगियों ने की थी। न जाने क्यों उन्हें अब भी हुक्म चलाने की इजाज़त दे रहे हैं।’

पंजाब-हरियाणा: सरकार कल से शुरू करेगी धान और बाजरे की खरीद

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात के बाद कहा कि मानसून में देरी के कारण, केंद्र सरकार ने इस साल 1 अक्टूबर से धान और बाजरा की खरीद की शुरुआत 11 अक्टूबर को स्थगित कर दी थी… जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कल से खरीद शुरू की जाएगी। वहीं, अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी खरीद की जाएगी।

चिराग पासवान और पशुपति पारस को झटका, EC ने LJP का चुनाव चिन्ह किया फ्रीज

लोजपा में चिराग पासवान और पशुपति पारस गुट के बीच जारी विवाद के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है। दोनों ही गुटों के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद चल रहा था। बताते चलें कि हाल ही में लोजपा में चिराग पासवान के विरोध में उनकी पार्टी के अन्य सभी सांसदों ने विद्रोह कर दिया था। जिसके बाद पार्टी पर कब्जे को लेकर दोनों ही गुट चुनाव आयोग के पास पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस की लड़ाई में LJP का सिंबल फ्रीज, मिलेगा नया चुनाव चिन्ह

भारत ने कोविड-19 टीकाकरण के मामले में छुआ 90 करोड़ का आंकड़ा : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत ने कोविड-19 टीकाकरण के मामले में 90 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। इससे पहले सरकार ने बताया था कि तकरीबन 69 प्रतिशत वयस्कों को कोविड -19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 25 प्रतिशत वयस्कों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।

मीटिंग में बुलाए जाने के लिए वेटर की तरह इंतजार करते रह गए ‘विदेश मंत्री’ पर BJP सांसद का तंज, जानें पूरा मामला

BJP भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) अक्सर बीजेपी पर तीखी टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है। स्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) को वेटर कहा है। आगे पढ़ें…

पंजाब कांग्रेस में जारी है उठापटक, Harish Rawat की हो सकती है छुट्टी

Harish Rawat
Harish Rawat can be removed from the post of Punjab Congress in-charge.

पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस पार्टी में एक और परिवर्तन की संभावना है। हरीश रावत की राज्य प्रभारी पद से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह पर हरीश चौधरी के नाम की चर्चा हो रही है। बताते चलें कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने भी पद छोड़ दिया था। उससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी छुट्टी हो गयी थी। यहां पढ़े पूरी खबर

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजघाट (Rajghat) और विजयघाट पर जाकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जयंती के अवसर पर नमन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी विजयघाट और राजघाट पर पहुंचे। गांधी जी के इन विचारों को फेसबुक और वाट्सऐप के जरिए दें शुभकामनाएं

गुजरात के साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here