12 अक्टूबर: PM Modi ने Afghanistan पर G20 शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें…

0
724
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

APN Live Updates: पीएम मोदी ने कहा, ‘अफगानिस्तान पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। अफगान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया। साथ ही अफगान नागरिकों को तत्काल और निर्बाध मानवीय सहायता और एक समावेशी प्रशासन का आह्वान किया। अफगानिस्तान में स्थिति में सुधार के लिए यूएनएससी प्रस्ताव 2593 पर आधारित एक एकीकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया आवश्यक है।’

सरकार बिना सबूत के लोगों को गिरफ्तार कर रही, नतीजे खतरनाक होंगे: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का कहना है कि हालिया हत्याएं (कश्मीर में) दुखद हैं…यह सरकार की विफलता है। एक कवर-अप के रूप में, सरकार बिना सबूत के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। अगर वे गिरफ्तार करते रहे तो नतीजे खतरनाक होंगे, इसकी कीमत सभी को चुकानी पड़ेगी।

PM Modi के सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए अमित खरे, IAS रहते चारा घोटाला किया था उजागर

Amit Khare 1
Amit Khare appointed advisor to PM Modi

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में अमित खरे की नियुक्ति की है। मालूम हो कि पूर्व आईएएस ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटोले को उजागर किया था। पढ़ें विस्तार से…

Domestic Airlines अपनी पूरी क्षमता के साथ शुरू कर सकती हैं सेवाएं, केंद्र ने दी इजाजत

DGCA canceled 11 flights of Indigo and Go Air

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइंस (Domestic Airlines) बिना किसी प्रतिबंध के सेवाएं फिर से शुरू कर सकती हैं। दरअसल, पिछले साल मई के बाद से कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए उड़ानों पर कुछ रोक लगायी गयी थीं। हालांकि, एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को सरकार ने कहा है कि COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए। साथ ही कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। पढ़ें विस्तार से…

NHRC प्रमुख जस्टिस अरूण मिश्रा ने की गृह मंत्री Amit Shah की तारीफ, कहा- आपके प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ नया अध्याय

Amit Shah
Amit Shah

NHRC के प्रमुख जस्टिस अरुण मिश्रा ने एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। दरअसल, एनएचआरसी के कार्यक्रम में जस्टिस मिश्रा ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों में शांति का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. मुझे आपका स्वागत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Ranjit Singh हत्या केस में 18 अक्टूबर को होगा Gurmeet Ram Rahim Singh की सजा का ऐलान, 2002 में हुई थी हत्या

Gurmeet Ram Rahim Singh
The sentence of Gurmeet Ram Rahim Singh will be announced on October 18 in Ranjit Singh murder case.

पूर्व डेरा प्रमुख रंजीत सिंह की हत्या (Ranjit Singh Murder Case) मामले में दोषी करार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) की सजा का ऐलान कोर्ट 18 अक्तूबर को करेगा। कोर्ट इसपर आज ही फैसला करने वाला था लेकिन किसी कारणवश कोर्ट ने 18 अक्तूबर को सजा सुनाने का ऐलान किया है। बता दें कि साल 2002 में रजंती सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पढ़ें विस्तार से…

परमबीर सिंह मुंबई पुलिस के सामने नहीं हुए पेश, जबरन वसूली मामले में किया गया था तलब

parambir singh
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह। (फाइल फोटो)।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होने में विफल रहे। बता दें कि सिंह को एक नोटिस भेजकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। उन्हें क्राइम ब्रांच द्वारा उनके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की नौकरशाही को घेरा, कहा- वे लोक सेवक नहीं, राजनीतिक सेवक हैं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की नौकरशाही को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा,’मैं लोकतांत्रिक मानदंडों और मूल्यों के कमजोर पड़ने से बहुत आहत, परेशान हूं। राज्य में मानवाधिकारों पर जोर है, जवाबदेही और पारदर्शिता नहीं है। यहां के नौकरशाह लोक सेवक नहीं, राजनीतिक सेवक हैं।’

अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोविड-19 वैक्सीन, Covaxin को सरकार ने दी मंजूरी

covax
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बच्चों के लिए बड़ी राहत की खबर है, सरकार ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को मंजूरी दे दी है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने देश में 2 से 18 साल के लिए कोवैक्सिन को मंजूरी दी है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब 2 साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना का टीका लगवाया जा सकेगा। सरकार ने इस बाबत मंजूरी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से Covaxin को इजाजत दी गयी है कि वह 2 से 18 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड की खुराक दे। पढ़ें विस्तार से…

लखीमपुर खीरी मामले पर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। कांग्रेस ने राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा था जिसे मंजूर कर लिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा भारत मानवाधिकारों के प्रति रहा है प्रतिबद्ध

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है। इस तरह का सलेक्टिव व्यवहार, लोकतंत्र के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है। पढ़ें विस्तार से…

राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली अर्ज़ी High Court में खारिज

राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाने की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवा को खारिज कर दिया। हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद 27 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था। बताते चलें कि दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अस्थाना को रिटायरमेंट से पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त करने को नियमों का उल्लंघन बताते हुए उनकी नियुक्ति रद्द करने की मांग की गई थी।

दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। कल भारतीय सेना के पांच जवान एक आतंकी (terrorists) हमले में शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी। इधर दिल्ली से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है।

Sensex Today : Share Market आज गिरावट के साथ खुला, 60 हजार पर खुला Sensex

Sensex Today :आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर, वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.70 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17934.30 के स्तर पर खुला। आज 1086 शेयरों में तेजी आई, 531 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Sensex today
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर पर खुला

IPL 2021 : Harshal Patel ने की ड्वेन ब्रावो की बराबरी

Royal Challengers Bangalore के तेज गेंदबाज Harshal Patel ने IPL 2021 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 विकेट लेकर आईपीएल के एक सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

हर्षल पटेल ने इस सीजन में 32 विकेट लेकर आईपीएल 2021 का समापन किया। हर्षल पटेल ने इस मैच में वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल को आउट किया। हर्षल अपना 33वां विकेट लेकर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाते लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने सुनील नरेन का कैच छोड़ दिया।

Harshal Patel
Harshal Patel

समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की आज पुण्यतिथि

समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) की आज पुण्यतिथि है, देश भर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी, उत्कृष्ट राजनेता और युगदृष्टा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धासुमन। समाजवाद के प्रबल पक्षधर डॉ लोहिया जी के प्रत्येक कार्य का एकमात्र उद्देश्य जनमंगल के लक्ष्य की प्रप्ति रहा। उनके विचार और चिंतन आज भी प्रासंगिक है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा है कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी, अद्भुत समाजवादी चिंतक, समाज में व्याप्त हर असमानता के विरुद्ध संघर्ष का शंखनाद करने वाले जनप्रिय राजनेता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान अतुल्य व अविस्मरणीय है। Full Story

ram3

IPL 2021 के एलिमिनेटर में Kolkata Knight Riders ने Royal Challengers Bangalore को हराया

IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में Kolkata Knight Riders ने Royal Challengers Bangalore को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता ने क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही और विराट कोहली (33 गेंद 39) ने देवदत्त पडीक्कल (18 गेंद 21) के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले छठे ओवर में पडीक्कल आउट हो गए। इसके बाद 10वें ओवर में 69 के स्कोर पर श्रीकर भरत भी 16 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। 13वें ओवर में 88 के स्कोर पर विराट कोहली भी आउट हो गए।14 ओवर में आरसीबी ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। पढ़ें पूरी खबर

kolkata knight riders
kolkata won the match

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here