अमर सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। लखनऊ में कारोबारियों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने उनके एक गुण का हवाला क्या दिया, उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा गरम हो गई। कांग्रेस और उद्योगपतियों के संबंधों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा – सामने अमर सिंह जी बैठे हैं, सबकी हिस्ट्री खोल कर रख देंगे। इस बीच अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में यह कहकर बीजेपी से बढ़ती अपनी नजदीकियों को साफ कर दिया कि में बीजेपी के साथ जुडूं या नहीं, लेकिन अब मैं मोदी जी के लिए हीं काम करुंगा।

कभी मुलायम सिंह के बेहद करीबी अमर सिंह समाजवादी पार्टी से निकाले जा चुके हैं। 2014 के चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी और वे खुद और जया प्रदा अपनी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़े थे और बुरी तरह हारे थे। कहा जा रहा है कि इस बार फिर वे फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जो कुछ कहा उसमें काफी दम है। अमर सिंह की कुल राजनीतिक योग्यता भी यही है कि उनके पास सबकी हिस्ट्री है और खोल कर रख देने में भी उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होगी। लेकिन क्या क्या सिर्फ इस गुण के कारण अमर सिंह को बीजेपी में शामिल किया जा सकता है? इसकी संभावना कम है। वे बीजेपी की किसी सहयोगी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी से नाराज चल रहे सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने उनको अपनी टिकट का प्रस्ताव भी दिया है।

इधर राज्यसभा सदस्य अमर सिंह समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में एसपी और बीएसपी को ‘जातिवादी’ करार देते हुए कहा कि वह मायावती और अखिलेश की बजाय पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जाना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर बुबा-बबुआ से तुलना की जाए तो मेरी पसंद मोदी और योगी ही होंगे।’

प्रधानमंत्री के इस भाषण को लेकर सवाल पर अमर सिंह ने कहा, ‘लखनऊ में मोदी जी का बेहतरीन भाषण सुनने के बाद मुझे वर्धा में गांधी जी की लिखी हुई बात याद आ गई। इस गुजराती के मनोभाव को मोदी जी ने समझा है। कांग्रेस के नेताओं को गांधी की लिखी चिट्ठी को पढ़ना चाहिए।’

सिंह ने जब पूछा गया कि क्या वह आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी एक क्षेत्र से चिपककर नहीं रह सकता। अभी जरूरत है मोदी जी के हाथ को मजबूत किए जाने की और मैं मोदी जी के लिए काम करूंगा।’

अमर सिंह ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निजी तौर पर बहुत पसंद करता हूं। उनमें गज़ब की नेतृत्व क्षमता है। मेरी आगे की जिंदगी उन्हीं के नाम है।’

                                                                                                                        एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here