ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में दुनिया के टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची में तीन भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को जगह मिली है। वैश्विक शिक्षा विश्लेषक संस्था ‘क्यूएस वर्ल्ड’  ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2018′  नाम से दुनिया के शीर्ष 959 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, जिसमें 20 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है। इस रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली ने 172वें स्थान पर जगह बनाकर भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि पिछले साल यह संस्थान 185वें नंबर पर था। वहीं पिछले साल शीर्ष भारतीय संस्थान बनने वाला आईआईएससी, बेंगलुरु 152वें स्थान से खिसकर 190वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि आईआईटी, मुंबई ने पहली बार शीर्ष 200 में जगह बनाते हुए 179 वां रैंक प्राप्त किया । पिछले साल आईआईटी, मुंबई 219वें स्थान पर था।

3 Educational Institutes of India in Top 200 Universities2004 में क्यूएस रैंकिंग की शुरुआत के बाद से पहली बार शीर्ष 200 में तीन भारतीय संस्थान जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बताते चलें कि पिछले साल की रैंकिंग में भारत के 14 शैक्षणिक संस्थानों को जगह मिली थी जबकि इस बार 20 भारतीय संस्थानों ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को पहली बार इस सूची में जगह मिला है और वह  800-1000 श्रेणी की सूची में हैं। जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है और वह 701 प्लस की श्रेणी से निकलकर 800-1000 की श्रेणी में पहुंच चुका है। इसी प्रकार पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ भी 701 प्लस की श्रेणी से खिसककर 800 से 1000 की श्रेणी में पहुंच गया है।

इस रैंकिंग में अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने लगातार छठे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं अमेरिका के ही दो अन्य विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here