India Covid-19 Cases update : पिछले 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा नए मामले, 330 लोगों की गई जान

0
384
covid

India Covid-19 Cases update: देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं। वहीं Corona से 330 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 36 हजार 385 लोग स्वस्थ हुए हैं। Corona से स्वस्थ होने वाले लोगों से ज्यादा संक्रमितों की संख्या हो गई है। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब कुल 3 करोड़ 21 लाख हो गई है। एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 5 हजार 681 हो गए हैं।

covid 19
India Covid-19 Cases update

देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज दी गईं। इसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है। बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 322 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 46 हजार 437 हो गई है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है।

India Covid-19 Cases update

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपल टेस्ट किए गए, शुक्रवार तक कुल 52,82,40,038 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,63,691 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 67.72 करोड़ हो गया है। पिछले 24 घंटे में 58 लाख से ज्यादा डोज दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 97.43 फीसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here