Corona Update: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, दिल्‍ली में 521 केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 15.64 फीसदी पहुंची

Corona Update:

0
224
Corona Update top news
Corona Update top news

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्‍ली में कोरोना के ताजा 521 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 15.64 फीसदी है।
राजधानी दिल्‍ली में बीते मंगलवार को एक व्‍यक्‍ति की कोरोना से मौत हो गई।दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 711 मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।उत्तराखंड में कोरोना की चपेट में आकर पिछले 20 दिनों में करीब 3 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 नए केस मिले हैं, 216 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए जिनमें से 218 मुंबई में मिले हैं,प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में पिछले सात दिनों में 11 मौतें हुई हैं।

corona update top news
Covid-19 In India

Corona Update: पंजाब में 2 की मौत

Corona Update: बात अगर पंजाब की करें तो यहां भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।यहां के राज्‍य स्वास्थ मंत्रालय ने बीते 24 घंटे के आंकड़े जारी किए हैं।होशियारपुर और जालंधर में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। 38 नए मामले दर्ज किए गए।जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र और उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत हुई।

Corona Update: कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी

Corona Update: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 6.1 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here