Pollution: देश का दूसरा प्रदूषित शहर बना दिल्‍ली, Air Quality Index 339 के पार पहुंचा

Pollution: पहले स्‍थान पर हरियाणा का धारुहेड़ा, तीसरे स्‍थान पर बिहार का छपरा और चौथे स्‍थान पर हरियाणा का बल्‍लभगढ़ रहा।

0
183
Weather Update: top news hindi
Weather Update:

Pollution: देश का दूसरा प्रदूषित शहर बना दिल्‍ली, Air Quality Index 339 के पार पहुंचा लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्‍ली गैस चैंबर में तब्‍दील हो चुकी है।हालांकि हवा की दिशा बदलने से दिल्‍ली में प्रदूषण के स्‍तर में लगातार तीसरे दिन भी सुधार देखने को मिला।बावजूद इसके दिल्‍ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गई है।पहले स्‍थान पर हरियाणा का धारुहेड़ा, तीसरे स्‍थान पर बिहार का छपरा और चौथे स्‍थान पर हरियाणा का बल्‍लभगढ़ रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को एक्‍यूआई 454 था। वहीं शुक्रवार को यह 447 के स्‍तर पर पहुंच गया।जबकि रविवार को यह 339 दर्ज किया गया।
दिल्‍ली में रविवार को पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व दिशा से हवा बहने के चलते पराली का धुआं ज्‍यादा नहीं आ पाया।हवा की रफ्तार 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई।

Pollution: top news hindi today.
Pollution in Delhi.

Pollution: बीते 24 घंटे में पराली जलाने के 3100 मामले

Pollution: Burning of Parali.
Burning of Parali.

सीपीसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के करीब 3100 मामले सामने आए हैं, जोकि बेहद अधिक हैं।राजधानी दिल्‍ली में रविवार को पराली जलने से प्रदूषण में 18 फीसदी हिस्‍सेदारी दर्ज की गई। ऐसे में अगर एक बार फिर हवा की दिशा में बदलाव होता है, यानी दिशा उत्‍तर पश्चिम हो जाती है, तो प्रदूषण का स्‍तर एक बार दोबारा गंभीर श्रेणी में जा सकता है। प्रदूषण में रविवार को बारीक कणों की हिस्‍सेदारी 61 फीसदी रही।

Pollution: इन स्‍थानों पर एक्‍यूआई 300 से नीचे पहुंचा

  • डीटीयू 295
  • दिलशाद गार्डन 296
  • लोधी रोड 299
  • पंजाबी बाग 265

Pollution: जानिए एक्‍यूआई मापने का पैमाना

ध्‍यान योग्‍य है कि 0 से 50 के बीच एक्‍यूआई अच्‍छा, 51 से लेकर 100 के बीच संतोषजनक, 101 से लेकर 200 के बीच मध्‍यम, 201 से लेकर 300 के बीच खराब, 301 से लेकर 400 के बीच बहुत खराब और 401 से लेकर 500 के बीच एक्‍यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here