मोदी सरकार की योजनाओँ का प्रभाव अब फिल्मों में भी देखने को मिल रहा है। हर घऱ में शौचालय स्थापित करने की उनकी मुहिम तेजी से अपना रंग दिखा रही है। लेकिन यह रंग रियल स्क्रीन में ही नहीं रील स्क्रीन पर भी दिखा रही है। जी हां, इसी योजना पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट:एक प्रेम कथा ने पांच दिनों में लगभग 84 करोड़ की कमाई कर ली है और लग रहा है कि यह फिल्म आज ही 100 करोड़ी क्लब में पहुंच जाएगी। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर का अंदाज भी लोगों को खूब भा रहा है।

ये भी पढ़े:  जॉली एलएलबी 2 के सीन हटाएं जाएं:  बांबे हाईकोर्ट

sdfasfsdaश्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित टॉयलेट कम बजट की फिल्म है। इस फिल्म में उन लोगों को मैसेज दिया गया है जो गांवों और छोटे शहरों में रहते हैं और अपने घर में शौचालय न बनवाकर घर के बाहर शौच करने जाते हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को छुट्टियों का बड़ा फायदा मिला। पहले दिन इसका कलेक्शन 13 करोड़ 10 लाख था जो सोमवार को 12 करोड़ तक पहुंच गई और फिल्म ने मंगलवार को उछाल लाते हुए 20 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के साथ ही अक्षय की इस वर्ष यह दूसरी फिल्म होगी जो सौ करोड़ी क्लब में शामिल होगी। इससे पहले जॉली एलएलबी-2 ने धमाकेदार कलेक्शन करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

इसे भी पढ़े:  अक्षय कुमार के कई वीडियो आए सामने, देखकर आपको भी अपने हीरो पर होगा गर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here