बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित की जायेगी। ऐश्वर्या राय बच्चन 08 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में डब्ल्यूआईएफटी अवॉर्ड गाला में हिस्सा लेंगी जहां उन्हें मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड को वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (डीसीएसएएफएफ) के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार किसी भारतीय कलाकार को सिनेमा में उत्कृष्ट काम के लिए दिया जा रहा है। ऐश्वर्या को मिल रहे इस सम्मान से पूरा बच्चन परिवार काफी खुश और उत्साहित है।

वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल हर साल अमेरिका में आयोजित किया जाता है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसी दक्षिण एशियाई देशों की बेहतरीन फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज और शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। यह मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड टीवी और फिल्म में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है। इससे पहले एलिजाबेथ टेलर, जेन फॉन्डा, मेरिल स्ट्रीप, निकोल किडमैन, केट ब्लैंकेटे, सांड्रा बलॉक जैसी हॉलीवुड की बड़ी ऐक्ट्रेस को यह अवॉर्ड दिया जा चुका है।

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन शादी के बाद बॉलीवुड में गिनी-चुनी फिल्म ही कर रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। फिर भी वो कहीं न कहीं एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। खबरों के मुताबिक, जल्द ही वो अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आ सकती हैं।

                                         साभार- ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here