WB Board Exam 2022: पश्चिम बंगाल में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने की आधिकारिक घोषणा

0
413
WB Board Exam 2022
WB Board Exam 2022

WB Board Exam 2022: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल के एक विभाग की ओर से सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि जलपाईगुड़ी, बीरभूम, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और दार्जिलिंग के कई ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। दरअसल ये सेवाएं इसलिए बंद की जा रही हैं क्योंकि वहां पर दसवीं की परीक्षा शुरू होने वाली हैं। इंटरनेट सेवाएं 7, 9, 11, 12, 14, 16 मार्च के सुबह 11 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक बंद रहेंगी।

Board Exam
Board Exam

WB Board Exam 2022: 7 मार्च से शुरू है परीक्षा

WB Board Exam 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 3.15 बजे तक चलेगी। इसके लिए राज्य ने 4 हजार से भी अधिक परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं। रजिस्ट्रेशन के अनुसार इस साल भी छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले ज्यादा है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 6,21,931 छात्राएं और 4,96,890 छात्र शामिल हो रहे हैं।

CBSE
Students (symbolic image)

WB Board Exam 2022: सभी केंद्र पर आइसोलेशन रूम

WB Board Exam 2022: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है। यदि किसी छात्र को बुखार या कोई भी अन्य परेशानी हैं तो वे इस रूम में बैठकर परीक्षा दे सकते हैं। इससे बाकी छात्रों को किसी तरह के संक्रमण से बचाया जा सकेगा।

Board Exam
Board Exam

10th Board Exam Date Sheet

SubjectDay Date
First LanguageMonday07-03-2022
Second LanguageTuesday08-03-2022
GeographyWednesday09-03-2022
HistoryFriday11-03-2022
Life ScienceSaturday12-03-2022
MathematicsMonday14-03-2022
Physical ScienceTuesday15-03-2022
Optional Elective SubjectWednesday16-03-2022

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here