JEE Mains 2022 Revised Schedule: जून और जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

JEE Mains 2022 Revised Schedule जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार पहले सत्र की परीक्षा जून में आयोजित की जाेगी और दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। दूसरे सत्र के लिए एप्लिकेशन विंडो भी जल्द ही खोला जाएगा।

0
349
JEE Mains 2022 Admit Card
JEE Mains 2022 Revised Schedule

JEE Mains 2022 Revised Schedule: इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली JEE Mains 2022 की तारीखों में बदलाव किया गया है। National Test Agency (NTA) ने JEE Mains 2022 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। यह सूचना आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी की गई है। इस साल JEE Mains Exam दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल से 4 मई के बीच होना था, लेकिन अब पहले सत्र की परीक्षा जून में और दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी।

NTA logo

JEE Mains 2022 Revised Schedule: जून और जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा

जारी किए गए नए शेड्यूल के मुताबिक JEE Mains 2022 के पहले सत्र की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 जून को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। JEE Mains 2022 के दूसरे सत्र की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगी।

images 2

JEE Mains 2022 Revised Schedule: JEE Advanced में बैठने के लिए मिल जाती है योग्यता

JEE Mains एक Computer Based Test (CBT) परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों को देश के Top Engineering Institutes में दाखिला मिलता है। साथ ही इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार Indian Institute Of Technology (IIT) में एडमिशन के लिए JEE (Advanced) परीक्षा में शामिल होने के योग्य भी हो जाते हैं।

Rajasthan Patewari Recruitment Exam 2021 e1643097829491

JEE Mains 2022 Revised Schedule: JEE Mains 2022 में किए गए हैं कई परिवर्तन

  • इस साल परीक्षा का आयोजन Hybrid Mode में किया जाएगा।
  • इस बार परीक्षा में Negative Marking Scheme को भी जारी कर दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे तो वहीं, गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • इस साल छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा केंद्र नहीं चुन सकते क्योंकि यह केवल कोरोना के कारण किया गया था।
  • इस साल परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जा रहा है, दोनों सत्रों के लिए छात्रों को अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

संबंधित खबरें:

NEET 2022 Exam: NTA ने जारी किया नीट यूजी 2022 का पूरा शेड्यूल, जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा

Supreme Court ने NEET PG 2022 उम्मीदवारों की इंटर्नशिप बढ़ाने को चुनौती देने वाली याचिका को किया खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here