आयोग ने UPSC CSE 2021 को लेकर जारी किया आदेश, कहा- “निर्धारित समय पर होगी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2021”

0
344
UPSC CS Exam 2021
UPSC CS Exam 2021

Union Public Service Examination (UPSC) द्वारा UPSC CSE 2021 (Mains) का आयोजन 7 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक दो पालियों में किया जाएगा। साथ ही, Civil Services Mains Exam में DAF भरे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए है। ऐसे में परीक्षा के उम्मीदवार, आयोग से परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवार देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण Social Media पर इस बात की मांग कर रहे हैं कि परीक्षा का आयोजन अभी टाल दिया जाए।

UPSC Engineering Service Exam

UPSC ने जारी किया निर्देश

UPSC ने साफ किया कि UPSC CSE 2021 (Mains) तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से ही शुरू होगी। सिविल सर्विस (मेन्स) परीक्षा 7 जनवरी, 8 जनवरी, 9 जनवरी, 15 जनवरी और 16 जनवरी को आयोजित की गई थी और इसी दिन आयोजित की जाएगी। आयोग ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उम्मीदवारों और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। कोविड महामारी के चलते बदले गए नियमों का दिशा-निर्देश भी सभी जिलों के अधिकारियों और परीक्षा केन्द्रों पर भेज दिया गया है।

Screenshot 2022 01 06 102917 1

हाई कोर्ट में दायर की गई थी याचिका

कल यानि 7 जनवरी से शुरू होने वाले UPSC CSE 2021 (Mains)की तारीख को बढ़ते कोविड के मामलों के कारण आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसके लिए हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। 6 जनवरी को मुख्य न्यायधीश D.N Patel और Jyoti Singh की पीठ इस पर सुनवाई करने वाली है। दायर की गई याचिका में कहा गया है कि उम्मीदवारों ने सिविल परीक्षा 2021 (प्रारंभिक परीक्षा) पास कर ली है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे हालात में परीक्षा का आयोजन करना उनके मौलिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करना है।

UPSC declared results of Civil Services Examination-2013, Karnataka's Nandini got top

दो सत्रों में आयोजित होगी UPSC CSE 2021 की परीक्षा

UPSC CSE 2021 (Mains) 7 जनवरी से शुरू होगी और 16 जनवरी को समाप्त होगी। इसमें नौ पेपर होगें जो की दो सत्र में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 9 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ESIC में Insurance Medical Officer के लिए निकली 1,120 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

NEET MDS 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here