UPPSC 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, यहां देखें सभी परीक्षाओं की तारीख

0
387
UPPSC 2022 Annual Calndar
UPPSC 2022 Annual Calndar

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने साल 2022 का UPPSC 2022 Annual Calendar जारी कर दिया है। इस साल मार्च से दिसंबर के बीच 19 भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, जिनका Schedue जारी किया गया है। UPPSC के सचिव जगदीश ने बताया है कि, ‘आयोग ने औपचारिक रूप से वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आधिकारिक रुप से प्रस्तावित परीक्षाओं का 2022 वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।’

UPPSC PCS Mains Exam 2021 Postpone

यह भी स्पष्ट किया गया है कि कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार Deputy Collector और Deputy SP सहित कई राज्य स्तरीय प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं PCS (Pre) 12 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी।

UPPSC 2022 PCS Mains Exam Date

इस वार्षिक कैलेंडर के अनुसार PCS (Mains) 2021 Exam जो की 28 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली थी उसे राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण अब 23 मार्च, 2022 से 27 मार्च, 2022 के बीच आयोजित करमे का निर्णय लिया गया है।

UPPSC हर साल आमतौर पर दिसंबर में अपना भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करता है, लेकिन इस बार राज्य विधानसभा चुनावों के कारण कैलेंडर देर से जारी किया गया है।

8 lakhs less application due to Rigorously exam in up board e1644389252842

UPPSC 2022 के अनुसार मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाएं

कैलेंडर के अनुसार, मार्च में 5 परीक्षाओं का आयोदन किया जाएगा। आयोग ने बताया 5 मार्च, 2022 को Programmer Grade-2 / Computer Grade-B/ Manager (System) Recruitment-2021 के तहत Computer Opertaor Grade-B और Programmer Grade-B Recruitment परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद Lecturer (Male/Female) Govt. Intermediate College Recruitment (Mains) Exam 2020 का आयोजन 13 मार्च, 2022 को होगा। वहीं Govt. Degree College (Screening) Exam 2020 में Assistant Professor की परीक्षा 15 मार्च, 2022 को होगी और Technical Education Service Exam- 2021 का आयोजन 22 मार्च, 2022 को होगा। PCS -2021 Mains Exam आयोग द्वारा 23 मार्च, 2022 से आयोजित की जाएगी।

up exam e1644063673142

UPPSC 2022 के अनुसार अप्रैल में आयोजित होने वाली परीक्षाएं

Assistant Conservator of Forests (ACF) / Regional Forest Officer (RFO) Mains Exam 2021 का आयोजन 3 अप्रैल, 2022 से होगा, जबकि आयोग Staff Nurse (Male) Pre Recruitment Exam- 2017 का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित करेगा।

Online Exams

UPPSC 2022 के अनुसार आयोजित होने वाली परिक्षाओं

31 जुलाई Ayurvedic and Unani Services-2021 और 14 अगस्त, 2022 को Lecturer Homeopathy (Screening) Exam-2020 के आयोजन करने की तिथि निर्धारित की गई है। Assistant Radio Officer (Screening) Exam -2018 का आयोजन 28 अगस्त, 2022 को और उसके बाद PCS Mains 2022 Exam 27 सितंबर, 2022 होगी।

JEE MAIN EXAM result

यह भी पढ़ें:

UPPSC PCS Mains Exam 2021 स्थगित, जानें अगली तारीख

UPPSC PCS 2021: जारी की गई परीक्षा की तारीख, यहां पढ़ें गाइडलाइन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here