UP School Reopen: 14 फरवरी से ऑफलाइन मोड में खुलेंगी सभी कक्षाएं, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

0
264
Andhra Pradesh School
Andhra Pradesh School

UP School Reopen: 14 फरवरी से उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब नर्सरी, 1-12वीं, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य ने जनवरी में सभी स्कूलों को बंद कर दिया था।

UP School Reopen: 7 फरवरी से जारी थी 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं

UP School Reopen: पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं और सभी कॉलेजों को खोल दिया गया था। लेकिन साथ ही इस बात की हिदायत भी दी गई थी कि सभी शिक्षण संस्थानों में कोरोना गाइडलाइन को पालन करना अनिवार्य है। स्कूलों परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएं। सभी विद्यार्थी और शिक्षकों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बच्चों को शारीरिक दूरी में बैठाकर ही कक्षाएं ली जाएं।

school
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

UP School Reopen: सभी स्कूलों को करना होगा इन नियमें का पालन

  • सभी शिक्षण संस्थानों को Corona Help Desk स्थापित करना होगा।
  • सभी का Entry के समय Screening Test करना होगा और मास्क लगाना जरूरी होगा।
  • स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा और स्वच्छ माहौल बनाना होगा।
  • बच्चों को कक्षाओं में बैठाते ,समय भी Social Distancing का पासन करना होगा।
  • बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी Social Distancing का पालन करना होगा यानी Staff Room, Office Area, Assembly Hall और अन्य सभी Common Area में Social Distancing का पालन करना होगा
  • स्कूलों में Face Cover/ Mask पहनना अनिवार्य है।
  • सभी स्टाफ Fully Vaccinated होने चाहिए।
Vaccination

खुल सकेंगे सभी Gym

प्रशासन ने यह भी आदेश दिया है कि प्रदेश में सभी Gym कोविड नियमों का पालन करते हुए 14 फरवरी से खुल सकेंगे। लेकिन Swimming Pool और Water Park अभी भी बंद रहेंगे। वहीं Restutant, Food Joints और Cinema Hall अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here