SHS Bihar ANM Result 2021 किया गया जारी, ऐसे करें चेक

0
584
SHS Bihar ANM Result 2021
SHS Bihar ANM Result 2021

SHS Bihar ANM Result 2021: State Health Society, Bihar (SHSB) ने ANM भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना परिणाम SHSB की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ में जारी किया गया है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर 2021 में आयोजित किया गया था।

Screenshot 2022 03 22 120459

SHS Bihar ANM Result 2021: कैसे चेक करें अपना परिणाम?

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाएं।

2. होम पेज पर दिखाई दे रहे एएनएम भर्ती के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

3. अब परिणाम एक पीडीएफ के रूप में आपके सामने की स्क्रीन पर खुलेगा। 

4. अब ctrl+F के माध्यम से पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम को खोजें।

5. आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर के इसका Print Out निकलवा लें। 

6. आधिकारिक वेबसाइट से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी डाउनलोड कर लें। 

CUET 2022 Registration

SHS Bihar ANM Result 2021: जल्द होगा Document Verification

जिन उम्मीदवारों को सीबीटी-1 परीक्षा में सफलता मिली है, उन्हें SHSB की ओर से Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है वह बताए गए अपने सभी दस्तावेजों को जांच कर के इकट्ठा कर लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here