MP TFRI Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria

0
270
MP TFRI Recruitment 2022
MP TFRI Recruitment 2022

MP TFRI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। भारत सरकार के Ministry Of Environment, Forests and Climate Change के MP में स्थित Tropical Forest Research Institute (TFRI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। MP TFRI Recruitment के तहत Assistant Technician Grade-II, Stenographer Class-II, Lower Division Clerk (LDC), Technician, Forest Guard और Multi Tasking Staff के कुल 42 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

MP TFRI Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Assistant Technician Grade-II पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Botany/Zoology/ Biotechnology/ Forestry में Bsc. Degree हासिल की होनी चाहिए।

Stenographer Class-II पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होनी चाहिए और साथ ही Stenography में 80 शब्द प्रति मिनट की Speed होनी चाहिए। उम्मीदवार ने Computer Application में Certificate भी हासिल किया होना चाहिए।

Lower Division Clerk (LDC) पद के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होनी चाहिए और कंप्यूटर पर English में 35 शब्द प्रति मिनट या Hindi में 30 शब्द प्रति मिनट की Speed होनी चाहिए।

education

Technician वाले पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और सम्बन्धित ट्रेड में ITI Certificate होना चाहिए।

Forest Guard पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Stream के साथ 12वीं पास की होनी चाहिए।

Multi Tasking Staff पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।

Age Limit

Assistant Technician Grade-II पद पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, Technician के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तथा अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

application

MP TFRI Recruitment 2022 Application Fee

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC,ST और Female Candidates को 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

MP TFRI Recruitment 2022 Important Dates

  • आवेदन की प्रारंभिक तारीख : 7 फरवरी 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 9 मार्च 2022

MP TFRI Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार MP TFRI की आधिकारिक वेबसाइट tfri.mponline.gov.in पर जाएं।

चरण-2. होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

चरण-3. अब “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।

चरण-4. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।

चरण-5. अब सभी जरूरी दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करें।

चरण-6. अब अपने फॉर्म को पूरा Verify कर लें और जमा कर दें।

चरण-7. अंत में अपने फॉर्म की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

RPSC Recruitment 2022 के तहत भू-जल विभाग में निकली कई भर्तियां, 2 मार्च तक करें अप्लाई

JSSC Constable Recruitment के तहत 500 से अधिक भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here