Jharkhand Excise Department में निकली 500 से अधिक भर्तियां, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

JSSC के तहत Jharkhand Excise Department में 583 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस खबर में जानें शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य सभी जानकारियां।

0
406
Jharkhand Excise Department Recruitment
Jharkhand Excise Department Recruitment

सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आया मौका। Jharkhand Excise Department में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती JSSC के तहत निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 583 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

download 15 2

Jharkhand Excise Department Recruitment: Eligibility Criteria

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ संस्थान से 10वीं पास की होनी चाहिए।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 1024x576 1 3

Jharkhand Excise Department Recruitment: Age Limit

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

Jharkhand Excise Department Recruitment: Application Fees

इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

application

Jharkhand Excise Department Recruitment: Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा। पहले उम्मीदवारों का Physical Endurance Test (PET) होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को Written Exam के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चयनित हुए उम्मीदवारों को Medical Test के लिए बुलाएंगे। अंत में उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Jharkhand Excise Department Recruitment: Vacancy Details

Jharkhand Excise Department में कुल 583 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें वर्गों के आधार पर पदों को बांटा गया है।

CategoryVacancy
General23
ST148
SC57
EBC50
BC32
OBC59

संबंधित खबरें:

SIDBI Recruitment: Grade A के 100 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria

BPSC द्वारा Head Master के 6439 पदों पर निकली भर्तियां, 28 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here