GCET 2022 की तारीखें तय, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

0
366
GCET 2022 Exam
GCET 2022 Exam

Directorate Of Technical Education (DTE) की ओर से GCET 2022 यानी Goa Common Entrance Test की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार GCET 2022 का आयोजन 11 मई और 12 मई को किया जाएगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dte.goa.gov.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं।

download 12 3

GCET 2022 में ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dte.goa.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Registration” क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अब यहां अपना Login ID और Password जनरेट करें।
  • इसके बाद अपना Login Credentials दर्ज कर के Login करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा।
  • यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • दस्तावेजों के साथ ही Passport Size Photo और Signature अपलोड करें।
  • इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
online application

GCET 2022 Exam Schedule

GCET परीक्षा का आयोजन 11 मई और 12 मई को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। 11 मई को सुबह की पाली में Physics की परीक्षा आयोजित की जाएगी और दूसरी पाली में Chemistry की परीक्षा होगी। वहीं, 12 मई को सुबह की पाली में Maths की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन गोवा के कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और संस्थान में Engineering Courses में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है।

Board Exam

IIT Bombay की मदद से होता है आयोजन

GCET परीक्षा में 75 अंक के MCQ वाले प्रश्न होते हैं। साथ ही इसमें कोई Negative Marking नहीं होती है। परीक्षा का आयोजन IIT Bombay की मदद से State Directorate Of Technical Education द्वार किया जाता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here