Delhi Schools Reopen: 14 फरवरी से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, अभिभावकों को भेजा गया NOC

0
296
Teachers of Delhi schools
Teachers of Delhi schools

Delhi Schools Reopen: नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के लिए 14 फरवरी से दिल्ली के सभी स्कूल खोले जा रहे हैं। कोरोना के कारण दिल्ली सरकार ने जनवरी में सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में जारी रखने का आदेश दिया था। लेकिन अब सुधरते हालातों को देखते हुए एक बार फिर सभी स्कूलों को ऑफलाइन मोड में खोला जा रहा है। इसके लिए सभी अभिभावकों की सहमति की आवश्यकता होना भी जरूरी है। इसको मद्देनजर रखते हुए सभी अभिभावकों को ई-मेल और मैसेज के द्वारा NOC भेजा जा रहा है। हालांकि, अभी कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में थोड़ा आशंकित हैं।

school new 2

Delhi Schools Reopen: काफी समय से उठ रही थी स्कूल खोलने की मांग

Delhi Schools Reopen: कोरोना के कारण देश के कई राज्यों में स्कूल बंद किए गए थे लेकिन दिल्ली में कोरोना के अलावा भी कई कारणों से स्कूलों को बार-बार बंद किए जा रहे थे कभी पॉल्यूशन की वजह से तो कभी ठंड की वजह से। जिससे परेशान होकर कई अभिभावकों ने स्कूल खोलने की काफी मांग की थी।

School Timing Calender will be changed from class 1st to 8th class.

Delhi Schools Reopen: बच्चों पर एक हफ्ते तक नहीं बनाना होगा मानसिक दबाव

Delhi Schools Reopen: दो साल बाद स्कूल खुलेंगे जिसके चलते बच्चों के लिए जल्दी और आसानी से स्कूल के वातावरण में ढ़लना आसान नहीं होगा। इसके लिए दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश दिया है कि स्कूल खुलने के एक सप्ताह बाद तक बच्चों पर किसी तरह का मानसिक तनाव नहीं बनाया जाएगा। किसी भी बच्चे को किताबें लाने के लिए मजबुर नहीं किया जाएंगा। शुरूआती दिनों में उनके मनोरंजन के लिए अलग-अलग गतिविधियों भी कराई जाएंगी।

बच्चों के साथ प्यार से पेश आना होगा, बच्चों से उनके लॉकडाउन का अनुभव जानना होगा। यदि कोई बच्चा अपना किसी तरह का अनुभव साझा करने में खुशी महसुस नही कर रहा है तो उस पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा।

school 1024x661 1

इन नियमों के साथ खुलेंगे Delhi School

  • सभी छात्रों को स्कूल में Physical Classes अटेंड करने के लिए अभिभावकों द्वारा Sign किया हुआ NOC ले जाना अनिवार्य होगा।
  • स्कूल जाकर Physical Classes अटेंड करना अनिवार्य नहीं होगा।
  • स्कूल परिसर में सभी छात्रों के लिए Mask या Face Cover लगा कर रखना होगा और Social Distancing का भी पालन करना होगा।
  • स्कूलों को Thermal Scanning का इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
  • सभी स्टाफ का Fully Vaccinated होना भी अनिवार्य होगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here