Delhi Nursery Admission 2023 Second List कल होगी जारी, जानें एडमिशन की Last Date

0
244
Delhi Nursery Admission Second List
Delhi Nursery Admission Second List

Delhi Nursery Admission 2023 Second List: Delhi Nursery Admission के लिए आवेदन करने वाले सभी अभिभावकों के लिए कल का दिन काफी अहम है। दरअसल, कल शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी। 4 फरवरी को एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी की गई थी। जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में आ गया था उन्हें 5 फरवरी से 12 फरवरी के बीच स्कूलों में जाकर दाखिला कराना था।

WhatsApp Image 2021 12 15 at 12.

अब कल यानी 21 फरवरी को स्कूल एडमिशन के लिए दूसरी सूची जारी होगी। इसमें कई मानकों का ध्यान रखा गया है। जिन छात्रों को एक समान अंक मिले हैं उनके लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। ये लकी ड्रॉ ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। दाखिले की लिस्ट जारी होने के बाद सभी अभिभावक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं।

result

ऐसे चेक करें Delhi Nursery Admission 2023 Second List में अपने बच्चे का नाम

चरण 1. सबसे पहले अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं या संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर “Admission” पर क्लिक करें।

चरण 3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

चरण 4. यहां अभिभावक “Nursery/ KG/ First And Second List” पर क्लिक करें।

चरण 5. अब अपने वार्ड का नाम चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।

aadhar card

ये डॉक्यूमेंट्स दाखिले के वक्त जरूरी

  • बच्चे और माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo Of Child, Parents/Guardian)
  • परिवार की तस्वीर- माता, पिता और बच्चा (Family Photo Of Parents And Child)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Of Child)
  • बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card Of Child)
Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 2 4

Delhi Nursery Admission 2022 Important Dates

EventDates
Release Of First Admission List4 February, 2022
Release Of Second Admission List21 February, 2022
Release Of Third Admission List (If Necessary)15 March, 2022
Last Date Of Admission31 March, 2022

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here