JKBOSE ने जारी किया सत्र 2021-22 का परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

0
417
BPSC Result today
BPSC

Jammu-Kashmir Board Of School Education (JKBOSE) की ओर से Jammu Division Winter Zone कक्षा 12वीं के नतीजे शुक्रवार, 04 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं। साल 2022 का कुल रिजल्ट 72% रहा है। हालांकि, इस साल छात्राओं ने परीक्षा में बाजी मारी है, इसमें 74% लड़कियां और 72% लड़के उत्तीर्ण हुए। हालांकि, Kashmir Division में अभी परिणामों की घोषणा नहीं की गई है।

JKBOSE

इन छात्रों ने रखा JKBOSE टॉप पर अपना नाम

JKBOSE 12th Result 2022: Science Topper

  • मोहम्मद शमीम, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, किल्होत्रान– 99.2%
  • सान्या रसूल मलिक, ग्रीन मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 98.4%
  • सिमरिती शर्मा, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 98.4%
  • आयशा सिद्दिका, एक्स-सर्विसमेन पब्लिक एचएसएस, थाथरी– 98.2%
  • कशीश ओबेरॉय, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, भेल्ला डोडा– 98.2%

Science Students Result List

scd

JKBOSE 12th Result 2022: Commerce Topper

  • माहिरा मुश्ताक, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, नागसेनी किस्तवाड़- 85.4%
  • अपर्णा देवी, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, बानी– 82.2%
  • मोहम्मद शीजान, हायर सेकेंड्री स्कूल (बॉयज), किस्तवाड़– 82.2%
  • सानिया बानू, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, जंगलवाड़– 81.2%
  • मोहम्मद आरिफ, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, जंगलवाड़– 79.8%

Commerce Students Result List

cooo

JKBOSE 12th Result 2022: Arts Topper

  • शब्बू कुमारी, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 96.6%
  • ताशिका निसार, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल, बनिहाल– 82.2%
  • सिदरा रहमान, गवर्नमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल, लट्टी– 96.2%
  • हुमीरा बानू, चेनाब वैली पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 95.0%
  • मिस्बा जावेद, चेनाब वैली पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, डोडा– 94.8%
arts

Arts Students Result List

ऐसे चेक करें JKBOSE का रिजल्ट

चरण-1: सबसे पहले छात्र JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण-2: अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3 : अब अपना रोल नम्बर और पासवर्ड भर के सबमिट करें।
चरण 4: इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
चरण 5: अंत में अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।

result
result

संबंधित खबरें:

Board Exams Preparation: ऐसे करें बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी, यहां देखें Preparation Tips

Board Exam 2022: राज्यों ने कोरोना के चलते बदले बोर्ड परीक्षा के नियम, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े Latest Updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here