Share Market: शेयर कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 386 अंक मजबूत, Nifty 103 अंक ऊपर

शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार में थोड़ा सुधार देखने को मिला। आने वाले कुछ दिनों में कारोबार में थोड़ा सुधार और देखने को मिल सकता है।

0
383
share Market

Share Market: शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार में थोड़ा सुधार देखने को मिला। मंगलवार को 53,810 के स्‍तर पर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्‍स बुधवार की सुबह 9.30 बजे 386 अंको की तेजी के साथ खुला। निफ्टी (Nifty) इंडेक्‍स भी 103 अंक उछला। शेयर कारोबार में पिछले सप्‍ताह से उठापटक का माहौल बना हुआ है। कल भी कारोबार सपाट चाल पर था। शेयर बाजार विश्‍लेषकों का कहना है, कि आने वाले कुछ दिनों में कारोबार में थोड़ा सुधार और देखने को मिल सकता है।
कल तक मेटल और बैंक के कमजोर होते शेयर आज मजबूती बनाते दिखे।

BUll 9 march
Share market

Share Market: ये शेयर दिखे हरे निशान पर

बीएसई सेंसेक्‍स बोर्ड पर आज सनफार्मा, टेक्‍एम, रिलायंस, विप्रो, टाइटन, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के शेयर मजबूत दिखे। जबकि आईसीआईसीआई, एशियन पेंटस,कोटक आदि के शेयर थोड़े कमजोर दिखे।

petrol 1 1
Petrol

पेट्रोल और डीजल के रेट अभी स्थिर
पेट्रोल और डीजल के रेट के दामों में आज वृद्धि नहीं देखने को मिली। आज हफ्ते का तीसरा दिन राहत भरा रहा। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 99वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।

चेन्‍नई में सोने के भाव ज्‍यादा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी और घरेलू मुद्रा के कमजोर होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोना (Gold) 1,420 रुपये चमक कर 55,310 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। देश के सरार्फा बाजार के अंतर्गत चेन्‍नई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 गाम 55,690 के दाम पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में 55,310 रुपये, कोलकाता में 55,310 रुपये, बेंग्‍लुरु में भी 55,310 रुपये, पटना में 55,360 रुपये, चंडीगढ़ में 55,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर चमकने लगा।

gold 9 march
Gold

चांदी और चमकी
चांदी की कीमतों में आज जबरदस्‍त उछाल आया है। कल के मुकाबले आज इसके दामों में 2800 रुपये की तेजी आई है। आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। चेन्‍नई में आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 77,600 रुपये, मुंबई में 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम, नई दिल्‍ली में 72,800 रुपये, कोलकाता में 72,800 रुपये, मैसूर में 77,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here