Share Market: BSE Sensex में 1100 अंकों का उछाल, Nifty में भी 385 अंकों की तेजी

0
359
share market
share market

Share Market: बीसई सेंसेक्‍स शुक्रवार को कल के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिला। सेंसेक्‍स सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 1100 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेंड करने लगा। निफ्टी (Nifty) में भी 385 अंक उछाल आया। इस खबर से निवेशकों के चेहरे पर मुस्‍कान लौट आई।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने वैश्विक और एशियाई दोनों ही बाजारों में भारी दबाव डाला है।अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक (Nasdaq) कल 142 अंक नीचे गिरा, जबकि डाउ जोंस (Dow Jones) 659 अंक के निचले स्तर पर बंद हुआ। डाउ जोंस अमेरिकी शेयर बाजार में सूचकांक है, जोकि संयुक्त राज्य में स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 30 बड़ी कंपनियों के स्टॉक प्रदर्शन को मापता है।

Share market
Share Market

Share Market: कल तक लाल निशान पर चल रहे शेयर दोबारा हरे निशान पर दिखे

कल तक लाल निशान पर चल रहे शेयर इंडसइंड, एनटीपीसी, एसबीआई, रिलांयस, विप्रो, एचसीएल टेक आदि दोबारा हरे निशान पर दिखने से निवेशकों को राहत मिली। कल के मुकाबले आज इनमें 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कल बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल बना हुआ था, लेकिन आज स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है।

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

रूस और यूक्रेन के बीच हुए संकट का सीधा असर कल निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में देखने को मिला था। नतीजतन दिन भर इसके पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स के शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुके थे।

पेट्रोल की कीमत चेन्‍नई, हैदराबाद और लखनऊ में ऊंची
कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें गुरुवार को 100 डॉलर प्रति बैरल के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। बीते 8 साल में पहली बार ब्रेंट क्रूड की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिलहाल स्थि‍र बनी हुई हैं। हालांकि चेन्‍नई, हैदराबाद और लखनऊ में 1 लिटर पेट्रोल 104 रुपये की दर पर बिक रहा है, जोकि अन्‍य शहरों के मुकाबले अधिक है।

शहर पेट्रोल (Petrol) डीजल (Diesel) (दाम प्रति लिटर पर आधारित हैं)
दिल्‍ली 95.45 86.71
मुंबई 101 91
कोलकाता 101 89
चेन्‍नई 104 89
हैदराबाद 104 89
लखनऊ 104 89

petrol 25 feb
Petrol-Diesel Price

सोना गिरा, चांदी में 4000 रुपये की तेजी
देश के वायदा कारोबार में आज सोने (Gold) और चांदी (Silver) दोनों ही धातुओं के दामों में बदलाव देखने को मिला। देश में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 51,110 रुपये पर पहुंच गया। कल के मुकाबले इसमें 440 रुपये की कमी आई। चांदी 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंची। चांदी में कल के मुकाबले 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई।

gold
gold rate

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here