Sensex Today : गिरावट के साथ खुला Share Market, 60 पर खुला Sensex

0
329
share market
Sensex Today

Sensex Today : शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex 194.75 अंक यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 60,162.70 पर खुला है, जबकि NSE Nifty 57.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,959.75 पर खुला।

एक दिन पहले गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80.63 अंक या 0.13 फीसदी टूटकर 60352.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 34.45 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18008.80 के स्तर पर बंद हुआ।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 बढ़त के साथ बंद हुए, इनमें टाइटन टॉप गेनर्स रहा। आज के कारोबार में Titan 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 2530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं टाटा स्टील, मारुति, NTPC, बजाज फाइनेंस आदि में बढ़त दिखी।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक, TCS, बजाज ऑटो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दिखी।

ये भी पढ़ें :

Paytm का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, 62 रुपये फिसला पेटीएम का शेयर

Demonetisation के बाद Digital Payment में आई तेजी, Credit-Debit Card के इस्तेमाल में आने वाली इन बाधाओं को दूर करे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here