फोर्ब्स की ओर से जारी होने वाली टॉप 25 नामों की लिस्ट में इस वर्ष रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टॉप पर रखा गया हैं। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी को जियो की लॉन्चिंग के साथ इंटरनेट क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने और आम लोगों तक डेटा की आसान पहुंच के लिए उन्हें पहला स्थान दिया गया। फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में ऐसे हस्तियों के नामों को शामिल किया जाता है जो अपने कंपनी में बड़े बदलाव के साथ साथ अरबों लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाते हैं। गौरतलब है कि जियो के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने टेलिकॉम व्यवस्था को बदलने के प्रयास में इंटरनेट को जन-जन तक सस्ती दर में पहुंचाया। जिसका परिणाम था कि मात्र छह महीने में जियो के 10 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए थे।

फोर्ब्स द्वारा जारी बयान

फोर्ब्स ने अपने जारी बयान में कहा,’तेल और गैस कारोबारी के रुप में मुकेश अंबानी ने टेलिकॉम जगत में कदम रखा और बेहद ही कम समय में यूजर्स को सस्ती इंटरनेट सेवा मुहैया करा कर मात्र छह महीनों के अंदर 10 करोंड़ ग्राहक बना लिए। जियो की इस पहल के साथ टेलिकॉम जगत में अन्य कंपनियों को भी मजबूरन बड़ा बदलाव करना पड़ा।‘ फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें अंबानी ने कहा था कि डिजिटल क्षेत्र में जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है,डिजिटल हो रहा है, भारत इस क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता हैं।

ग्लोबल गेम चेंजर के  टॉप-10 लिस्टUntitled

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here