kia Ev6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, जल्‍द चार्जिंग, अच्‍छी माइलेज और बेस्‍ट फीचर्स के साथ 2 जून को होगी लॉन्‍च

Kia EV6: 2 जून को कंपनी नई Kia EV6 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री-बुकिंग 26 मई यानी आज से शुरू हो गई है।

0
254
Kia ev6
Kia ev6

Kia Ev6: ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी किया मोटर अब भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। 2 जून को कंपनी नई Kia EV6 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री-बुकिंग 26 मई यानी आज से शुरू हो गई है। बता दें कि Kia EV6 भारत में सीबीयू इंपोर्ट यानी पूरी तरह से निर्मित इकाई के जरिये आएगी और इंडियन मार्केट में शुरुआत में इस मॉडल की केवल 100 गाड़ियां बेचने का लक्ष्‍य रखा है।

Electric kia ev6 gt
kia Ev6

Kia Ev6: गुड लुकिंग और स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक कार है Kia Ev6

Electric kia 3

Kia EV6 एक गुड लुकिंग और स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक कार है। ग्‍लोबल स्तर पर इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसमें 58 kWh यूनिट और बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है। EV6 का 58 kWh बैटरी-स्पेक मॉडल 170 hp सिंगल-मोटर और RWD लेआउट या 235 hp डुअल-मोटर और AWD लेआउट के साथ हो सकता है।

Kia Ev6: सिंगल चार्ज में अधिकतम 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी

लार्जर 77.4 kWh बैटरी पैक भी दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं एक 229 hp सिंगल-मोटर RWD के साथ और एक 325 hp डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन के साथ. इसके अलावा, डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वर्जन 585 hp की पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।वैरिएंट के आधार पर सिंगल चार्ज में अधिकतम 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।

3.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की पकड़ती है Speed
कार की परफॉर्मेंस की बात है तो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल मोटर से पावर लेती है। यह टॉप-स्पेक AWD वेरिएंट में 325 PS का अधिकतम आउटपुट और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। निचले वेरिएंट में 229 पीएस का आउटपुट और 350 एनएम का टार्क है। कंपनी का कहना है कि eV6 केवल 3.5 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है जिससे यह भारत में बिकने वाले सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन जाती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here