India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, एक्टिव केस घटकर हुए 2 लाख

0
202
COVID
COVID


India Covid-19 Update : देश में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी राहत मिली है, एक्टिव केसों की संख्या घट कर अब 2 लाख, 30 हजार रह गई है। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 18,166 नए केस आए हैं। यह बीते 214 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस घट कर 0.68 फीसदी ही रह गया है। जो बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

बीते 24 घंटों में कोरोना के लगभग 18 हजार केस आए हैं, वहीं 23,624 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वहीं एक्टिव केसों की संख्या में एक दिन में 5,000 से ज्यादा की कमी आई है। रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए 97.99 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटते हुए 1.57 फीसदी रह गया है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच इकॉनमी को भी गति मिलने की उम्मीद है।

वहीं राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में यह आंकड़ा अब जल्दी ही एक अरब के पार होने की वाला है, फिलहाल देश भर में 94.70 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Tata Sons ने Air India का किया अधिग्रहण, कुल 61,562 करोड़ रुपये का है कर्ज

Xiaomi ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेज, ये है खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here