सोशल मीडिया की साइट फेसबुक डेटा चोरी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। अब सोशल मीडिया दिग्गज ने जानकारी दी है कि यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाकर करीब 29 मिलियन यानि 2.9 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी कर लिया गया है। हालांकि कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने सेंसिटिव डेटा की चोरी नहीं की है।

कंपनी के मुताबिक, हैकर्स ने 15 मिलियन यूजर के नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, फोन नंबर और मेल आईडी की चोरी की है। इसके अलावा 14 मिलियन यूजर की जो जानकारी चोरी की गई है, उनमें उसका यूजरनेम, जेंडर, लैंग्वेज, रिलेशनशिप स्टेटस, रिलिजन, होमटाउन, करेंट सिटी, बर्थ डेट, किस डिवाइस से फेसबुक को एक्सेस किया जा रहा, यूजर की क्वालिफिकेशन, वर्क और जहां-जहां उन्होंने चेक-इन (विजिट) किया है, सभी जानकारियों की चोरी की गई है। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, हम डेटा चोरी की जांच करने के लिए FBI के साथ  काम कर रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं।

किसी भी यूजर की इन जानकारियों का इस्तेमाल कर हैकर उसकी तरफ से मेल ड्राफ्ट कर उसके दोस्तों को रुपयों के लिए ठग सकते हैं। या फिर इनके इस्तेमाल से वे फेसबुक के कर्मचारी या कोई दोस्त बनकर संपर्क कर सकते हैं। हो सकता है कि इनके इस्तेमाल से वे कम्प्यूटर तक वायरस पहुंचाने वाला कोई फेक मेल तैयार कर लें।

आपको बता दें कि पिछले महीने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी में सेंध लगने की बात सामने आई थी, जिसके बाद कंपनी ने फौरन अपना ‘View As’ हटा लिया था। फेसुबक ने माना कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर ‘View As’ को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्‍तेमाल किया। जो भी यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे अपने अकाउंट को एक बार फिर से री-लॉगिन करने को कहा गया था। फेसबुक के मुताबिक कंपनी ने सुरक्षा उपायों से जुड़े उपयोग को दुरुस्‍त कर लिया है और इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्‍योरिटी को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here