भारत में लगातार महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भारत से ज्यादा ब्रिटेन में देखने को मिल रहा हैं। उस वक्त स्थिति हाथ से ही फिसल गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर 53 राष्ट्रमंडल देशों के ‘फ्लैग पोल’ पर लगे आधिकारिक झंडों में से तिरंगे को फाड़ दिया। हालांकि जब भारत सरकार ने इस पर कड़ा विरोध जताया, तब स्कॉटलैंड यार्ड ने तुरंत झंडा बदला और माफी मांगी। बता दे, ये घटना तब घटित हुई जब प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय और चोगम वार्ता के लिए लंदन गए हुए थे और वहां जाकर उन्होंने ब्रिटिश समकक्ष टेरीजा मे से मुलाकात की।

बताया जा रहा हैं कि भारत में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार, कठुआ कांड और खालिस्तान की मांग के साथ मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बारे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया, 18 अप्रैल को (ब्रिटिश समयानुसार) दोपहर तीन बजे पार्लियामेंट स्क्वायर में एक भारतीय झंडे को नीचे उतार लिए जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि उस झंडे की जगह दूसरा झंडा लगा दिया गया है। फिलहाल अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई, जांच जारी हैं।

इस बारे में ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन पार्लियामेंट स्क्वायर में एक छोटे से समूह की ओर से उठाए गए कदम से हम निराश हैं और जैसे ही हमें इस बारे में बताया गया, हमने उच्चायुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा से संपर्क किया.’’ बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा से भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं और हम कई अहम क्षेत्रों में ज्यादा करीबी तौर पर मिलकर काम करने को उत्सुक हैं. ’’

शर्म की बात ये भी है कि चार साल के कार्यकाल में यह पहली बार है जब पीएम मोदी को विदेशी सरजमीं पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में कास्टवाच यूके और साऊथ एशिया सॉलिडेरिटी ग्रुप के लोगों ने मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया और ‘मोदी तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं‘, मोदी का स्वागत नहीं जैसे बैनर भी दिखाये।प्रदर्शनकारियों में भारतीय महिलाओं के कई समूह भी शामिल थे। इन लोगों ने भारत में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपने मूक प्रदर्शन के लिए सफेद कपड़े पहने हुए थे। उनकी तख्तियों पर लिखा था मैं हिन्दुस्तान हूं‘, ‘मैं शर्मिंदा हूं‘ ‘बेटी बचाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here