Weather Update: UP में बाढ़ की चपेट में 18 जिले, इन राज्यों में भी बारिश के आसार, जानें आज क्या है मौसम का हाल?

भारत के कई राज्यों में तीन-चार दिनों तक हो रही लगातार बारिश बंद हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, राजस्थान में भी बारिश होने की आसार नहीं है।

0
154
Weather Update: UP में बाढ़ की चपेट में 18 जिले, इन राज्यों में भी बारिश के आसार, जानें मौसम का क्या है हाल?
Weather Update: UP में बाढ़ की चपेट में 18 जिले, इन राज्यों में भी बारिश के आसार, जानें मौसम का क्या है हाल?

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बिन मौसम बारिश से हाल-बेहाल है। लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। सड़कों पर सैलाब बह रहा है तो कहीं, घरों में पानी घुसा हुआ है। गांव तालाब में तब्दील हो गए हैं। आधा अक्टूबर बीत गया है लेकिन आसमान से गिरती आफत थमने का नाम नहीं ले रही है।

इसके अलावा, दक्षिणी राज्यों के कई इलाकें में भी कई दिनों से बारिश जारी है। यहां के कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। दिल्ली और इसके आसपास प्रदूषण का कहर शुरू हो गया है। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। जानते हैं, देशभर में बाकी राज्यों के मौसम का हाल।

Weather Update: its heavy raining in Delhi NCR.
Weather Update

Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहेगा आसमान साफ

भारत के कई राज्यों में तीन-चार दिनों तक हो रही लगातार बारिश बंद हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, राजस्थान में भी बारिश होने की आसार नहीं है।

Explainer: why is it raining so much in india 2022
Weather Update: इन राज्यों में है बारिश के आसार

Weather Update: दिल्ली में मौसम की स्थिति

बात करें दिल्ली के मौसम की तो यहां बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन, धूप भी नहीं निकलेगी और कहीं, बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। वहीं, दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, 15 अक्टूबर से दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान है। हालांकि सुबह से ही दिल्ली में धुंध छाई हुई और कई इलाकों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

Weather Update: इन राज्यों में है बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटों के दौरान ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। असम, लक्षद्वीप, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावना है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here