तुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, कई अब भी फंसे

बचाव दल के काम का जायजा लेने अमासरा पहुंचे आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि धमाके के समय ज्यादातर मजदूर बाहर निकल आए थे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए।

0
177
Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, कई अब भी फंसे
Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, कई अब भी फंसे

Turkey Coal Mine Blast: उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। इस धमाके 22 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग खदान में फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान अंदर विस्फोट में कम से कम 22 लोगों के मरने की सूचना मिली है, जबकि कई लोग गंभीर रूप में घायल है। उन्होंने बताया कि बचाव दल खदान के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, कई अब भी फंसे
Turkey Coal Mine Blast:

Turkey Coal Mine Blast: कहां हुआ विस्फोट?

गौरतलब है कि धमाका शुक्रवार को काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि शुरुआती जांच से ये पता चलता है कि विस्फोट फायरएम्प के कारण हुआ है।

Turkey Coal Mine Blast: 110 लोग खदान में थे मौजूद

बचाव दल के काम का जायजा लेने अमासरा पहुंचे आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि धमाके के समय ज्यादातर मजदूर बाहर निकल आए थे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। सुलेमान सोयलू ने अभी भी अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या नहीं बताई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 49 में से कुछ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के कोयला खदान में बड़ा धमाका, 22 की मौत, कई अब भी फंसे
Turkey Coal Mine Blast:

Turkey Coal Mine Blast: आज राष्ट्रपति करेंगे दुर्घटनास्थल का दौरा

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट में 22 लोगों की जान गई है। वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं। वहीं, तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित क्षेत्र में कई बचाव दल भेजे गए हैं। इसी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

Turkey Coal Mine Blast: खदान में 300 मीटर नीचे हुआ विस्फोट

बार्टिन गवर्नर के कार्यालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि स्थानीय समय के अनुसार धमाका करीब 3:15 को शुक्रवार को हुआ। प्रवेश द्वार से 300 मीटर नीचे हुआ। इसमें 44 लोग खदान के प्रवेश द्वार से 300 मीटर नीचे फंसे थे जबकि 5 लोग करीब 350 मीटर नीचे फंसे थे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here