APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, जिंदगी जीने का ढंग सिखा देंगे उनके ये विचार

0
182
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: 15 अक्टूबर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के जन्मदिन के रूप में इतिहास में दर्ज है। अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। डॉअब्दुल कलाम ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर हैं। डॉ कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति हैं। कलाम ने अपने करियर की शुरुआत एक वैमानिकी इंजीनियर के रूप में की थी, लेकिन अपने स्कूल के दिनों में उन्होंने डोर-टू-डोर पेपर डिलीवरीमैन के रूप में भी काम किया है। देश को कागज से शक्तिशाली देश बनाना और फिर भारत का राष्ट्रपति बनना एक बड़ी उपलब्धि है।

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary

अब्दुल कलाम युवाओं को देश की असली ताकत मानते थे। अब्दुल कलाम की यात्रा हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा रही है। अब्दुल कलाम के जन्मदिन को पूरी दुनिया में विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार ने अब्दुल कलाम को ‘पद्म भूषण’, ‘पद्म विभूषण’ और 1997 में सर्वोच्च उपाधि ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। 100 साल पहले 15 अक्टूबर के दिन ही साईं बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी। वहीं आज ‘विश्व छात्र दिवस’ भी है।

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: 15 अक्टूबर देश और दुनिया में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह है। यहां पढ़ें उनके महान विचार

1- सपने वो नहीं होते जो आपके सोने के बाद आते हैं
बल्कि असली सपने वो होते हैं
जो आपको तब तक सोने नहीं देते
जब तक कि वो पूरे न हो जाएं

2- अगर आप पंखों के साथ पैदा हुए हैं
तो रेंग क्यों रहे हैं
उन पंखों से उड़ना सीखिए

3- अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं,
तो आपको पहले सूरज की तरह गर्म होना होगा

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary

4- जीवन एक कठिन खेल है
आप केवल एक व्यक्ति होने के
अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाए रखकर ही जीत सकते हैं

5- छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है
लक्ष्य बड़ा होना चाहिए

6- सफलता प्राप्त करने के लिए
धैर्य सबसे महत्वपूर्ण कारक है

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here