जब Pankaj Tripathi ने खोले अपने जीवन के कुछ अनकहे राज, बताते-बताते हुए भावुक

0
187
KBC -13 सीजन में जब पहुंचे Pankaj Tripathi ने खोले अपने जीवन के कुछ अनकहे राज, कहते- कहते हुए भावुक
KBC -13 सीजन में जब पहुंचे Pankaj Tripathi ने खोले अपने जीवन के कुछ अनकहे राज, कहते- कहते हुए भावुक

Pankaj Tripathi: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ घर-घर में मशहूर है। इस शो को गांव के लोग हों या शहर के हर जगह देखा जाता ही है। शो में कई बार मशहूर कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाता है। कई बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में बॉलीवुड के ऐसे ही दिग्गज कलाकार आते हैं।जिन्होंने जब अपने संघर्ष की कहानी सुनाई तो सबकी आंखे नम हो गईं। ऐसे ही एक शो में एक्टर पंकज त्रिपाठी आए थे। केबीसी 13 में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने शो में अपने संघर्ष के बारे में भी बिग बी को बताया।

KBC -13 सीजन में जब पहुंचे Pankaj Tripathi ने खोले अपने जीवन के कुछ अनकहे राज, कहते- कहते हुए भावुक
Pankaj Tripathi

इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं को बताया जिसे सुन खुद बिग बी भी हैरान रह गए। शो में बिग बी ने दोनों कलाकारों से सवाल किया कि आप कितना जमीन से जुड़े हुए हैं। इसके जवाब में जब पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव घर के बारे में बताया। उनके जवाब का ये वीडियो क्लिप अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Pankaj Tripathi: गरीबी में बीता बचपन

आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुके पंकज त्रिपाठी कभी गरीबी में जीने को मजबूर थे। उन्होंने केबीसी शो में अपने परिवार की स्थिति बताई। उन्होंने बताया कि उनके घर में पहले एक माचिस तक नहीं हुआ करती थी। वो पड़ोस के घर से आग लाकर चूल्हा जलाते थे। उन्होंने बताया कि उनका गांव इतना पिछड़ा हुआ था कि लोग बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम थे।

KBC -13 सीजन में जब पहुंचे Pankaj Tripathi ने खोले अपने जीवन के कुछ अनकहे राज, कहते- कहते हुए भावुक
Pankaj Tripathi

शो में उन्होंने बताया कि ‘मेरे घर से आठ किलोमीटर दूर एक रेलवे स्टेशन था, जिसके इंजन की आवाज सुनाई देते ही और हम सोने चल देते थे, हम इतना साधारण और प्रकृति के करीब थे, चांद-सितारे हमारे दोस्त हुआ करते थे, यही कारण है मैं वो सहजता आज भी बरकरार रखता हूं, उसे जाने नहीं देता हूं।’ शो का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वाकई जो लोग अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए पंकज त्रिपाठी के ये शब्द प्रेरणा का स्रोत है।

Pankaj Tripathi: अपने करियर में अब तक दे चुके हैं कई बेहतरीन फिल्में

बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में रन फिल्म से की थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वो ओमकारा फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आए थे। लगभग 60 फिल्मों और 60 टेलीविजन शो में काम करने के बाद, साल 2012 में आयी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। उन्होंने इस फिल्म के जरिए एक नई पहचान बनाई।

पंकज त्रिपाठी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, द ताशकंद फाइल्स, स्त्री, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 1, लूडो, मिमी, सेक्रेड गेम्स , मसान काफी ज्यादा हिट साबित हुई हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here