Bihar News: जयमाल पर दूल्हे को देखना लोगों को पड़ा भारी, छज्जे के गिरने से विदाई से पहले पसरा मातम

बिहार के औरंगाबाद में शादी के दौरान हुआ बड़ा हादसा। हादसे में कई लोग घायल तो कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे से गांव में दुख का माहौल है। फिलहाल कई घायलों का इलाज जारी है।

0
341
Bihar News
Bihar News: जयमाल पर दूल्हे को देखना लोगों को पड़ा भारी, छज्जा के गिरने से विदाई से पहले पसरा मातम

Bihar News: बिहार से एक दिल- दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां खुशियों के माहौल में अचानक से मातम पसर गया। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया। जहां बारात में लोगों की दूल्हा देखने की ख्वाहिश उनकी जान पर भारी पड़ गई।

Bihar News: जयमाल पर दूल्हे को देखना लोगों को पड़ा भारी, छज्जा के गिरने से विदाई से पहले पसरा मातम
Bihar News

दरअसल, मामला यह है कि औरंगाबाद में एक शादी के दौरान काफी लोग घर के छज्जे पर चढ़ गए। छज्जे पर काफी लोगों के होने के कारण अचानक छज्जा भरभरा टूट गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे से शादी का माहौल पूरी तरह से दुख के माहौल में तब्दील हो गया।

Bihar News: हादसे में कई लोग घायल

शादी समारोह के इस हादसे के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा था। वीडियो में दिख रहा कि घर के छज्जे पर बहुत ज्यादा लोग खड़े हैं। घर ज्यादा मजबूत भी नहीं है और इतने लोगों के खड़े होने से कमजोर बालकनी लोगों समेत नीचे गिर गई हादसे में करीब 24 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Bihar News: जयमाल पर दूल्हे को देखना लोगों को पड़ा भारी, छज्जा के गिरने से विदाई से पहले पसरा मातम
Bihar News: video viral

बता दें कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ टोले हारीबारी गांव का है। जहां गांव में सोमवार को एक बारात आई थी जिसे देखने की होड़ में ये हादसा हो गया।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here