75th Independence Day: ये नारे आज भी किए जाते हैं याद, जिनकी वजह से स्वतंत्रता सेनानियों में भर जाते थे जोश

0
300

देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।

आइए जानते है…

‘वन्दे मातरम’- बंकिम चंद्र चटर्जी।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा- सुभाष चद्र बोस।
अग्रेजों भारत छोड़ो- महात्मा गांधी।
इंकलाप जिंदाबाद- भगत सिंह।
“मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी”- लाला लाजपत राय।
“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा” – लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
दुश्मन की गोलियों का करेंगे सामना, आजाद ही रहे हैं, आजाद रहेंगे- चंद्रशेखर आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here