UAE के राष्ट्रपति Sheikh Khalifa Bin Zayed का लंबी बीमारी के बाद निधन, 40 दिनों तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

मंत्रालय ने दिवंगत महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के लिए आधिकारिक शोक अवधि की भी घोषणा की है और आज से 40 दिनों तक झंडा आधा झुका रहेगा। वहीं दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में आने वाले 3 दिनों के लिए मंत्रालयों, विभागों, संघीय और स्थानीय संस्थानों और निजी क्षेत्र में काम बंद कर दिया जाएगा।

0
230
Sheikh Khalifa Bin Zayed
Sheikh Khalifa Bin Zayed

Sheikh Khalifa Bin Zayed: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का शुक्रवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो कई वर्षों से बीमारी से जूझ रहे थे। शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान के निधन पर संयुक्त अरब अमीरात और इस्लामी दुनिया के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति के मामलों के मंत्रालय ने आज जारी एक बयान में शेख खलीफा के निधन की जानकारी दी।

download 17 1

दिवंगत Sheikh Khalifa Bin Zayed के सम्मान में आधा झूका रहेगा झंडा

मंत्रालय ने दिवंगत महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के लिए आधिकारिक शोक अवधि की भी घोषणा की है और आज से 40 दिनों तक झंडा आधा झुका रहेगा। वहीं दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में आने वाले 3 दिनों के लिए मंत्रालयों, विभागों, संघीय और स्थानीय संस्थानों और निजी क्षेत्र में काम बंद कर दिया जाएगा।

download 16 2
Sheikh Khalifa Bin Zayed

2004 में Sheikh Khalifa Bin Zayed ने संभाला था पदभार

बता दें कि शेख खलीफा ने नवंबर 2004 में यूएई के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने अपने पिता के बाद अबू धाबी के 16वें शासक के रूप में पदभार संभाला। 2014 में उनकी एक स्ट्रोक के बाद सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से शायद ही कभी देखा गया है। हालांकि उन्होंने शासन जारी रखना जारी रखा है। उनके भाई, अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद को हाल के वर्षों में यूएई के वास्तविक शासक के रूप में देखा गया है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here