UP Violence Update: भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों में विरोध प्रदर्शन, पथराव और हिंसा देखी गई। जिसके बाद से ही यूपी सरकार अलर्ड मोड पर है। लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों को गिरफ्तारियां की जा रही है। पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि अब तक यूपी में कुल 337 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जारी आकड़ों के अनुसार फिरोजबाद से 18, अंबेडकरनगर से 41, मुरादाबाद से 40,सहारनपुर से 83, प्रयागराज से 92, हाथरस से 52, अलीगढ से 6 और जालौन से 5 गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही अब तक 13 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

UP Violence Update: मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को किया तलब, 25 जून को होना होगा पेश
पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के लिए भाजपा ने बीते 5 जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था। यह सभी घटनाएं अब भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामने आईं है।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को नोटिस जारी कर 25 जून को उनके सामने मौजूद होने और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में एक बयान दर्ज करने के लिए कहा है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी कर 25 जून को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।
संबंधित खबरें:
- UP Violence Update: यूपी में अब तक 304 गिरफ्तार, 9 जिलों में 13 FIR… हिंसा के बाद एक्शन में योगी सरकार
- Nupur Sharma की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर देश भर में हिंसा, हावड़ा सहित कई राज्यों में धारा 144 लागू