Today Corona Cases Update : कोरोना संक्रमण में आई गिरावट, मामलों की संख्या में 18 फीसदी की कमी

0
190
Covid 19: प्रतीकात्मक चित्र
Covid 19: प्रतीकात्मक चित्र

Today covid cases : देश में कोरोना (Covid-19) के एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि,पिछले 24 घंटों में नए कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना मामलों की संख्या में 18 फीसदी की कमी आई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में 4,035 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बताते चलें कि देश में अभी प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है। वहीं भारत में अभी तक 195 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और पिछले 24 घंटे में 3 लाख 21 हजार 873 लोगों की टेस्टिंग की गई है। वहीं कोरोना (Covid-19) से अब तक देश में 4 करोड़ 26 लाख 61 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं।

1181080 covid

दिल्ली से राहत भरी खबर

वहीं बीते रविवार को कोरोना के 735 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को दिल्ली में 495 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना के चलते सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी 2561 मामले एक्टिव हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1885 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 774 मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में 17 हजार 480 एक्टिव मामले हैं। वहीं बीते रविवार को कोरोना के 2946 मामले सामने आए थे।

यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़त

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों में करीब 300 एक्टिव केस बढे़ हैं। रविवार को प्रदेश में कुल 258 मामले सामने आये जबकि 133 ने संक्रमण को मात दी। इनमें से लखनऊ में 69 ,गौतमबुद्ध नगर में 39 तो वहीं गाजियाबाद में 21 मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1212 पहुंच गई है।

संबंधित खबरें…

Rahul Gandhi ED Enquiry Live: राहुल गांधी से पूछताछ जारी, कई पार्टी कार्यकर्ताओं समेत रणदीप सुरजेवाला को लिया गया हिरासत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here