उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल

इस हमले में SHO समेत 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

0
224
UP Police Attacked: उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल
UP Police Attacked: उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल

UP Police Attacked: उत्तराखंड के काशीपुर में इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई। हमले में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। हजारों की संख्या में लोगों ने जुटकर देर रात तक हंगामा किया। यहां तक की हाईवे को जाम कर दिया।

उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल

इस हमले में SHO समेत 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि मृतक महिला उधमपुर की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में यूपी पुलिस और पीड़ित परिवार की ओर से क्रॉस शिकायत दर्ज कराई गई है। मृतक महिला कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर है।

UP Police Attacked: पुलिस ने दी ये दलील

पुलिस के अनुसार, यूपी के मुराबाद की पुलिस उत्तराखंड में गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जफर पर 50 हजार का इनाम था। जब पुलिस उसे पकड़ने काशीपुर पहुंची तो टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। इसके बाद उनके हथियार छीन लिए गए। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस की कार्रवाई के विरोध में क्रॉस फायरिंग भी की गई। जिसमें एसएचओ समेत 5 पुलिसवाले घायल हुए है। जिनका इलाज जारी है।

UP Police Attacked: पुलिसवालों को बनाया गया बंधक

उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल

घटना के बाद मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल उधमसिंह नगर पहुंचे। मुरादाबाद रेंज डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि मुरादाबाद पुलिस को एक मामले में गैंगस्टर जफर की तलाश थी और तलाश में टीम उधमसिंह नगर पहुंची। इस दौरान जफर कुंडा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भरतपुर में एक घर में घुस गया। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे, जैसे ही उन्होंने घर में घुसने की कोशिश की उनपर हमला कर दिया गया। बरेली जोन के एडीजी राजकुमार का कहना है कि पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया गया और उनपर फायरिंग की गई।

UP Police Attacked: पीड़ित परिवार का क्या दावा?

बता दें कि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि यह कोई पुलिस टीम नहीं थी। ये गुंडे थे जो बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सावर होकर आए थे। इतना ही नहीं परिजनों का दावा है कि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की गोली से महिला की मौत हुई है।

उत्तराखंड में गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर हमला, 5 जवान जख्मी, फायरिंग में महिला की मौत से बवाल

बताते चलें कि दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है। उत्तराखंड पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, गैंगस्टर जफर फरार है। उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी नीलेश भरमे ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। डॉग स्क्वाड, बेलस्टिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। इससे पता चलेगा किसकी गोली से महिला की मौत हुई है। यूपी पुलिस यहां बिना सीचना दिए आई। वो लोग सादी वर्दी में थे, इस घटना में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हुई है। हमने इसमें 302, 147, 506, 120 में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here