AAP नेता Raghav Chadha बोले, ‘यमुना में दिखने वाला झाग दिल्ली का नहीं, ये यूपी-हरियाणा का दिया ‘तोहफा’ है’

0
418
यमुना नदी में छठ पूजा करतीं एक महिला।

AAP प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का कहना है कि यमुना नदी में दिखने वाला जहरीला झाग दिल्ली का नहीं है बल्कि यूपी और हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली को दिया गया ‘तोहफा’ है। राघव चड्ढा ने कहा, ‘यमुना में झाग ओखला बैराज में है, जो यूपी सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है, यह यूपी सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी वे फेल हुए… प्रदूषित पानी दिल्ली का नहीं है, बल्कि यूपी, हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को दिया गया ‘तोहफा’ है।’

‘यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकार जिम्मेदार’

उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में यमुना से लगभग 105 एमजीडी अपशिष्ट जल और यूपी में गंगा से लगभग 50 एमजीडी अपशिष्ट जल ओखला बैराज में जाता है। पानी में औद्योगिक कचरा, अनुपचारित डिटर्जेंट, अमोनिया है, जिससे झाग बनता है…। इसके लिए यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। साल दर साल हमने यूपी सरकार को सिंचाई प्रौद्योगिकी, जैव कृषि पद्धति का उपयोग करने के लिए लिखा है … लेकिन भाजपा सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया।’

छठ श्रद्धालु मजबूरी में झाग में कर रहे पूजा

गौरतलब है कि मजबूरी में छठ श्रद्धालुओं को दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास जहरीले झाग से लदी यमुना नदी में खड़े होकर सूर्य देव की पूजा करनी पड़ रही है। एक श्रद्धालु ने कहा,’हम जानते हैं कि यमुना नदी का पानी गंदा है और यह खतरनाक हो सकता है। लेकिन कोई विकल्प नहीं है क्योंकि नदी के बहते पानी में खड़े होकर सूर्य देव की पूजा की जाती है।’

यह भी पढ़ें: Chhath Mahaparv की हुई शुरुआत, Yamuna के जहरीले पानी में डुबकी लगा रहे हैं व्रतधारी, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here